देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनका समूचित इलाज करने की सभी संभव व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी @RishabhPant17 जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। राज्य सरकार द्वारा उनके उपचार की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) December 30, 2022
मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एंबुलेंस की आवश्यकता होगी तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं, उन्होंने ऋषभ पंत की मां से फोन पर वार्ता कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने एवं उपचार में सरकार के स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
भारतीय क्रिकेटर और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत फिलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं. डॉक्टरों का पैनल लगातार उनकी जांच कर रहा है. मैक्स हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट आशीष यागनिक के मुताबिक ऋषभ की स्थिति सामान्य है. वह लगातार डॉक्टरों से बातचीत भी कर हैं. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ की मां से फोन पर बातचीत की है और अच्छे इलाज का भरोसा दिलाया है. वहीं, सीएम धामी पहले ही बोल चुके हैं कि ऋषभ पंत के इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करेगी.