यहाँ जन्मा विचित्र बच्चा, सिर से लेकर कमर तक बाल ही बाल, देखें तस्वीरें

राज्यों से खबर

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक ऐसा रहस्यमय बच्चा जन्मा है, जिसको लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है. इस अद्भुत बच्चे के सिर से लेकर निचले हिस्से में घने बाल हैं, मानो कि ये कोई बिल्ली हो. शरीर के ऊपरी हिस्से में त्वचा कहीं दिखती ही नहीं है. चिकित्सकों का कहना है कि बच्चा खतरनाक बीमारी से ग्रसित हैं, जिसका बड़े अस्पताल में इलाज होना जरूरी है. हरदोई में इस विचित्र नवजात के 60 प्रतिशत हिस्से पर बाल ही बाल हैं. शिशु ज्वाइंट कॉग्निटल मेलानोसाइटिक नेवस (joint congenital melanocytic nevus) जैसी दुर्लभ बीमारी से ग्रसित बताया गया है.

सिर से कमर तक पीछे के हिस्से में बाल ही बाल

हरदोई के कसबा बावन के एक अस्पताल में महिला द्वारा ऐसे रहस्यमयी बच्चे को जन्म देने के बाद वहां डॉक्टर और स्टॉफ भी चकित रह गए. शिशु के सर से कमर तक पीछे के हिस्से पर बिल्ली या भालू की तरह काले बाल थे.हालांकि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था. इन बालों को देखकर परिवार वाले भी घबरा गए. डॉक्टरों ने बताया कि ऐसी दुर्लभ बीमारी में जानवरों की तरह पूरे शरीर में बाल आ जाते हैं. ऐसे बच्चे की पैदाइश पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम भी सीएचसी यानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची.

नवजात को मिलेगा विशेष इलाज

सामान्य जांच के बाद नवजात को लखनऊ भेज दिया गया. हरदोई के कसबा बावन के शाहाबाद विकासखंड के नंगला गांव का ये मामला बताया जा रहा है.डॉक्टरों ने पाया कि बच्चे के कई जगहों पर काले दाग भी हैं. अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम अब बच्चे की सामान्य जांच के बाद इलाज के जरूरी इंतजामों में जुटी है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *