सातवीं पत्नी बनी पति की मौत का कारण, पति को मारकर शिकायत करने थाने पहुंची थी, अब पहुंची जेल

क्राइम राज्यों से खबर

रतलाम: रतलाम शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमलापाड़ा में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में उसकी सातवीं पत्नी को गिरफ्तार किया है। महिला ने लोहे की रॉड से पति पर हमला कर उसकी हत्या की थी। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही झूठी कहानी गढ़कर शिकायत लेकर थाने पहुंच गई थी। पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित पत्रकारवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार ने मामले का खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि सिमलापाड़ा निवासी संतोष बाई सिंगाड़ ने मंगलवार को गांव से दीनदयाल नगर थाने पर आकर सूचना दी थी कि उसके पति की मौत हो गई है। संतोष बाई ने पुलिस को बताया कि उसका पति प्रमेश पिछली रात करीब दो बजे खून से लथपथ हालत में ट्रैक्टर चला कर घर पंहुचा था। जब मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ है, तो उसने कहा कि सुबह बताऊंगा। इसके बाद वह पीछे के कमरे में जाकर सो गया। मंगलवार सुबह जब संतोष बाई उसे उठाने गई, तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी और उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने संतोष बाई की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ की। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों और अन्य व्यक्तियों से मामले की जानकारी ली। पुलिस को पता चला कि मृतक प्रमेश शराब का आदी था और शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी संतोष बाई के साथ मारपीट करता था। वह शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चों को घर से निकाल देता था। सोमवार रात को भी उसने नशे की हालत में पत्नी संतोष बाई के साथ मारपीट की थी। पति की मारपीट से त्रस्त संतोष बाई के हाथ में लोहे की रॉड आ गई और उसने उसी से प्रमेश पर वार किया, तो उसके सिर पर लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस से बचने के लिए संतोष बाई ने एक झूठी कहानी बनाई कि उसका पति खून से लथपथ हालत में घर पंहुचा था। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने पति की हत्या की आरोपी संतोष बाई को गिरफ्तार कर लिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *