नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दूसरी लेन में जा गिरी। तेज रफ्तार मर्सिडीज की टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। गनीमत ये रही कि ऋषभ पंत कांच तोड़कर कार से बाहर निकल आए और सड़क के किनारे लेट गए। इसी दौरान कुछ ट्रक ड्राइवर्स ने उन्हें पहचान लिया। इस हादसे के बाद के दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
देखें वीडियो…
A very much thank you to these guys who helped Rishabh pant this quickly 🙏#RishabhPant pic.twitter.com/2jEUxEk72b
— Rishabh pant FÇ (@rishabpantclub) December 30, 2022
https://twitter.com/ShubhamShuklaMP/status/1608727754165612545?s=20&t=-RSPu3nlkAUu3YU8R_TCBw
पहला वीडियो हाईवे से गुजर रहे एक शख्स ने बनाया है। कार को आग का गोला बना देखकर ये शख्स वीडियो बनाते हुए उस ओर दौड़ता है। वीडियो बना रहे शख्स को तभी सड़क के दूसरे छोर पर एक व्यक्ति गंभीर हालत में दिखाई देता है। तभी एक ट्रक डाइवर कहता है, अरे ये भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत है। दूसरे वीडियो में ऋषभ पंत ड्राइवर्स की मदद से खड़े हो जाते हैं। उनके सिर से खून टपकता नजर आता है।