नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भारतीय व्यक्ति के खाते में गलती से लगभग 1.28 करोड़ रुपये आ गए. इसके बाद उसे जेल जाना पड़ा है. आइए पहले आपको पूरा मामला समझाएं कि आखिर क्या हुआ ? अक्टूबर 2021 में एक मेडिकल ट्रेडिंग कंपनी द्वारा गलती से इस भारतीय शख्स के खाते में AED 570,000 जो कि भारतीय रुपये में लगभग 1.28 करोड़ है वो प्राप्त हुए. दरअसल ऐसी गलती इसलिए दो मिलते-जुलते अकाउंट नंबर की वजह से हुई.
द नेशनल अखबार ने बताया कि कंपनी के एक अधिकारी ने जजों को बताया कि मेडिकल ट्रेडिंग कंपनी का इरादा एईडी 570,000 को एक बिजनेस क्लाइंट को ट्रांसफर करना था, लेकिन गलती से इसे गलत आदमी को भेज दिया गया. जब मामले की जानकारी हुई और संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई तो दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने आरोपी को जुर्माने के रूप में उतनी ही राशि का भुगतान करने के लिए कहा. हालांकि उसने ऐसा नहीं किया. उससे जब अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसने कहा, ”जब मेरे बैंक खाते में AED 570,000 जमा किए गए तो मैं हैरान रह गया. मैंने फटाफट अपना किराया दिया और अन्य खर्चे पूरे किए.”
जब शख्स ने पैसे वापस करने से इनकार किया तो कंपनी ने घटना की सूचना दुबई के अल रफा पुलिस स्टेशन को दी. वहीं बैंक ने उसका खाता तुरंत फ्रीज कर दिया, लेकिन पैसे वापस नहीं मिले. यह पता नहीं चला है कि आरोपी ने अपने खाते से पैसे निकालकर कहीं और जमा किए थे या नहीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने उसपर अवैध रूप से धन प्राप्त करने का आरोप लगाया है.