रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, लगातार लोगों पर करता रहा हमला, रोंगटे खड़ा कर देगा ये Video 

राज्यों से खबर

न्यूज़ डेस्क : दुनिया भर में जंगलों को लगातार काटा जा रहा है, जिससे वन क्षेत्र कम होते जा रहे हैं. लगभग सवा सौ साल पहले जगह-जगह विशाल वन आवरण हुआ करते थे, जो वनस्पतियों और जीवों का जन-जीवन बनाए रखने के लिए पर्याप्त थे, लेकिन जहां औद्योगीकरण में तेज़ी से वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी ओर पेड़ों को लगातार काटा भी जा रहा है, जिससे जंगली जानवरों को अपने एरिया से बाहर आकर शिकार करते हुए देखा जा रहा है. ऐसी तमाम घटनाएं, वीडियो के माध्यम से भी सामने आती रहती हैं जिनमें हाथी, गैंडा, तेंदुआ, बाघ आदि जानवरों को भोजन की तलाश में इंसानी बस्तियों में घुसते हुए कैप्चर किया गया है. ऐसी स्थिति में मानव और जानवरों के बीच संघर्ष होते हुए देखा जाता है, जो बहुत कष्टदाई होता है.

https://twitter.com/ViciousVideos/status/1609884082963451905?s=20&t=Rjd7d024CazDTNjkDWpoYw

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें इंसानी बस्ती में एक तेंदुए को आतंक मचाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देख सकते हैं कि ये तेंदुआ लगातार लोगों पर हमला करने की कोशिश करता है और जो लोग भी इसे पकड़ने की कोशिश करते हैं, उनको ये जंगली बिल्ली एक-एक करके घायल करती रहती है. दहशत से भरा ये वीडियो देखकर किसी की भी सिट्टी बिट्टी गुम हो जाएगी.

तेंदुए ने किया लोगों पर हमला

वीडियो में साफ दिखाई देता कि ग्रामीण इलाके में एक तेंदुए घुस आया है और लोग इधर उधर भाग रहे हैं. जिस किसी ने भी इसको पकड़ने की कोशिश की, उनको ये तेंदुआ घायल कर देता है. वीडियो में लोगों भागते हुए और चिल्लाते हुए देखा जा सकता है.

जानवरों और इंसानों के बीच हो रही मुठभेड़ों की खबर अक्सर सुनने में जा रही है, जिसका मूल कारण सिकुड़ते जंगल हैं. यह उच्च समय है कि हम वन क्षेत्र को बढ़ाने और पर्यावरण संतुलन को बहाल करने के लिए कुछ जरूरी स्टेप्स लें, अन्यथा ये स्थिति और भी ज्यादा भयानक हो सकती है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *