सीएम धामी ने किया युवा महोत्सव का शुभारंभ, मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाई

खबर उत्तराखंड

देहरादून: 22वें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 का देहरादून में आगाज (State level youth festival inaugurated in Dehradun) हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (State level youth festival) और युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने परिसर में लगाए गए विभिन्न स्टाल्स का भी अवलोकन किया. इस महोत्सव में 13 जनपदों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. यह महोत्सव 4 जनवरी से 6 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा.

महिला मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि बढ़ी

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवक और महिला मंगल दलों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने युवक और महिला मंगल दलों (Incentive amount of mahila mangal dal) को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाए जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने केंद्र की भांति हर वर्ष जिला व राज्य स्तर पर युवा दिवस मनाये जाने की घोषणा भी की. साथ ही युवक और महिला मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि को 4 हजार से बढ़ाकर 5 हजार करने की भी घोषणा की.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश व प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है. आज हम दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं. आज हम युवा महोत्सव मना रहे हैं. हमें विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है.

खेल मंत्री रेखा आर्य (Sports Minister Rekha Arya) ने कहा कि आज हमें स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेने की जरूरत है. हमारी वर्तमान पीढ़ी को अपनी संस्कृति व सभ्यता बचाने पर कार्य करना चाहिए. खेल मंत्री ने कहा कि आज हमारा देश व प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सभी धर्मों, जातियों, स्त्री-पुरुषों की समानता के लिए कार्य किया. उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *