अमरोहा: असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में बरात लेकर पहुंचे युवक की शादी में उस समय हंगामा हो गया जब उसकी पत्नी बच्चे के साथ पहुंच गई। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी की रस्मों को रुकवा दिया और युवक को थाने लाया गया। युवक ने बताया कि वह अपने भाई की शादी करने के लिए आया है। इसके बाद युवक ने अपने छोटे भाई का निकाह भी करा दिया। हालांकि गांव में चर्चा है कि पहले से शादीशुदा युवक की ही बरात आई थी लेकिन महिला के पहुंचने पर उसने अपने भाई का निकाह करा दिया।
बुधवार को अमरोहा के थाना सैदनगली अंतर्गत गांव भदौरा से असमोली के एक गांव में बरात आई थी। जोरदार स्वागत के बाद शादी की रस्में शुरू हो गई थीं। इसी दौरान एक महिला तीन वर्ष के बच्चे के साथ पहुंची और हंगामा करने लगी। महिला ने कहा कि जिस युवक की बरात आई है वह उसका पति है और पांच वर्ष पहले शादी हुई है। तीन वर्ष का एक बच्चा भी है।
महिला ने यूपी112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर यूपी112 पुलिस के साथ ही थाना पुलिस भी पहुंच गई। जिस युवक की बरात आई थी। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी नहीं अपने छोटे भाई की बरात लेकर आया है। बताया कि उसका पत्नी से विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में है लेकिन वह शादी नहीं कर रहा है। दुल्हन पक्ष भी इस बात को सुनकर हैरान हो गया।
गांव के जिम्मेदार लोगों ने पंचायत की और निकाह दुल्हा बनकर आए युवक के छोटे भाई के साथ करा दिया। गांव में चर्चा यह भी है कि पहले से शादीशुदा युवक के साथ निकाह हो गया था लेकिन विदाई नहीं हुई थी इसलिए तलाक की प्रक्रिया को नहीं किया गया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बरात तो शादीशुदा युवक की आई थी लेकिन निकाह नहीं हुआ था। महिला के हंगामा करने पर शादीशुदा युवक के छोटे भाई के साथ निकाह हुआ है। इस शादी में हुआ हंगामा आसपास के गांवों में चर्चा का विषय है।
महिला ने सूचना दी थी कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी। जांच पड़ताल की तो बताया कि महिला का पति अपने छोटे भाई की शादी करने के लिए आया है। और निकाह भी शादीशुदा युवक के छोटे भाई के साथ ही हुआ है। विदाई भी हो गई है।
–संजय सिंह, प्रभारी, थाना असमोली