डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का राहुल गांधी पर विवादित बयान, बोले – ‘वो कौन सा जीवाणु हैं कि उन्हें ठंड नहीं लगती?’

राज्यों से खबर

लखनऊ: बीजेपी के कद्दावर नेता और यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh pathak) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकन बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि चार डिग्री की ठंड में राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लग रही है? कहीं, वो ठंड को लेकर अपने चिकित्सकों से कोई रिसर्च नहीं करवा रहे हैं। यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि आखिर वो कौन सा जीवाणु है, जिससे उन्हें ठंड नहीं लगती. साथ ही उन्होंने सवाल भी उठाया है कि राहुल गांधी असली गांधी हैं भी या नहीं. उनके बाबा के बारे में उन्हें कुछ पता भी है या नहीं. एक दिन पहले यानि मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Brajesh pathak) पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि ‘जो भारत को तोड़ने के जिम्मेदार हैं, जिनकी नीतियों ने समाज को तोड़ा, जिन्होंने जातिवाद, परिवारवाद, सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद, आतंकवाद, नक्सलवाद को बढ़ावा दिया, वे आज भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं.’

जनता कांग्रेस को कर चुकी है खारिज

राहुल गांधी को इसके आगे उन्होंने ये भी कहा था कि जिनका इतिहास भारत को तोड़ने का रहा है, जिन्होंने देश में लोकतंत्र को कमजोर करने काम किया, आज वे भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहें है.’ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी की यात्रा पर तं​ज कसते हुए कहा था कि यूपी में राहुल गांधी की यात्रा ने घुटने टेक दिए है. यूपी ही नहीं, देश की जनता लगातार कांग्रेस को खारिज कर रही है. यही वजह है कि राहुल गांधी यूपी में केवल सांकेतिक यात्रा निकाल रहे हैं.

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को उत्तर प्रदेश में पहुंची थी.भारत जोड़ो यात्रा के लिए तिरंगे और गुब्बारे लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सैलाब दिल्ली के कश्मीरी गेट से सुबह रवाना हुआ था.आज यूपी में राहुल गांधी की यात्रा का दूसरा दिन है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *