बाराबंकी: जिले की पुलिस के लिए इन दिनों एक साइको किलर सिरदर्द बना हुआ है. इस साइको किलर ने पुलिस के पसीने छुड़ा रखे हैं. यही वजह है कि जिले की पुलिस ने अब उसकी तलाश के लिये आम जनमानस से भी मदद मांगी है. पुलिस ने एक तस्वीर जारी करके इस साइको किलर को पकड़वाने में मदद की अपील की है. दरअसल यह साइको किलर केवल बुजुर्गों को टारगेट बनाकर उनकी हत्या कर रहा है. यह अब तक चार बुजुर्गों को मौत के घाट उतार चुका है. आलम यह है कि इस किलर को पकड़ न पाने के चलते एक थानेदार को भी लाइन हाजिर किया जा चुका है. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक ने 6 थानों की पुलिस और आसपास के जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया है. यह साइको किलर बाराबंकी जिले की रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र में घूम रहा है. यह थाना अयोध्या जिले की सीमा पर पड़ता है. ऐसे में इस किलर की दहशत अयोध्या पुलिस और वहां के लोगों के अंदर भी है. बीते साल के दिसंबर महीने में अलग-अलग जगहों पर कुल चार बुजुर्गों के शव मिल चुके हैं. जिनकी शरीर पर चोटों के निशान और गला कस कर हत्या की पुष्टि भी हुई.
इन पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
इन हत्याओं के पीछे कोई और नहीं बल्कि यही साइको किलर है. जिसे पुलिस पकड़ने में अब तक नाकाम है. वहीं, जिले में लगातार हो रही इन हत्याओं का खुलासा न होने और साइको किलर को न पकड़ पाने से नाराज बाराबंकी के एसपी दिनेश सिंह ने रामसनेहीघाट कोतवाली के इंस्पेक्टर विनोद बाबू मिश्र को लाइन हाजिर कर अब इंस्पेक्टर लालचंद्र सरोज को जिम्मेदारी सौंपी दी है.
जारी किया गया नंबर
बीते साल जुलाई से अब तक इस तरह की चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसके बाद एसपी दिनेश सिंह के निर्देश पर बाराबंकी पुलिस ने अब सीरियल किलर की फोटो सोशल मीडिया पर जारी करके उसे पकड़वाने में आम जनमानस से अपील की है. एसपी मे अयोध्या समेत आसपास के थानों की पुलिस से अलर्ट रहने और इस साइको किलर को तलाशने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने फोटो जारी करके लोगों से अपील की है कि इसके कहीं भी दिखने पर नजदीक के पुलिस स्टेशन या सीयूजी नंबर 7839862669 पर तुरंत सूचना दें.
इन लोगों की कर चुका है हत्या
इस साइको किलर ने अब तक जो हत्याएं की हैं, उनमें अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र में बीते 6 दिसंबर को खुशेटी गांव में वृद्ध महिला का शव मिला था. फिर रामसनेहीघाट के इब्राहिमा बाद में 17 दिसंबर को एक वृद्ध का शव मिला था. 30 दिसंबर को ठठेरुआ गांव में एक वृद्ध का शव पाया गया. इन वृद्धों की हत्या से पुलिस का सीरियल किलर पर हत्या का शक गहराया. पुलिस को ग्रामीणों से पूछताछ में घूम रहे करीब 25 वर्षीय त्रिशूल धारी व्यक्ति के बारे में मिली जानकारी मिली. साइको किलर की अब तलाश की जा रही है.
बीते साल जुलाई से अब तक इस तरह की चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसके बाद एसपी दिनेश सिंह के निर्देश पर बाराबंकी पुलिस ने अब सीरियल किलर की फोटो सोशल मीडिया पर जारी करके उसे पकड़वाने में आम जनमानस से अपील की है. एसपी मे अयोध्या समेत आसपास के थानों की पुलिस से अलर्ट रहने और इस साइको किलर को तलाशने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने फोटो जारी करके लोगों से अपील की है कि इसके कहीं भी दिखने पर नजदीक के पुलिस स्टेशन या सीयूजी नंबर 7839862669 पर तुरंत सूचना दें.