पर्यटकों की बढ़ती तादाद के बीच तैयारी में जुटा जीएमवीएन, गढ़वाल में कई गेस्ट हाउस पर हो रहा काम

खबर उत्तराखंड

देहरादून: गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के लिए अच्छी खबर है. लगातार हो रहे आय में इजाफे (Increase in GMVN income) से जीएमवीएन की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है. उत्तराखंड में इस बार चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) के सफलतापूर्वक पूरा होने और इसमें रिकॉर्ड पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के पहुंचने से गढ़वाल मंडल विकास निगम बेहद उत्साहित दिख रहा है. इस सीजन जीएमवीएन ने करोड़ों का बिजनेस भी किया है. लिहाजा अब पर्यटकों की सुविधाओं को बढ़ाने और राजस्व को और अधिक करने के इरादे से गढ़वाल मंडल विकास निगम गढ़वाल में कई नए गेस्ट हाउस तैयार करने की तैयारी में जुटा है. इसके जरिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (Garhwal Mandal Development Corporation) की मंशा चारधाम समेत विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों के रहने के लिए कैपिसिटी को बढ़ाना भी है.

गौर हो कि गढ़वाल मंडल विकास निगम कई पहाड़ी जनपदों में एक-दो नहीं बल्कि ऐसे कई गेस्ट हाउस तैयार करने जा रहा है जो पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए तैयार किये जा रहे हैं. यही नहीं इन गेस्ट हाउस के जरिए कम दामों में पर्यटक लग्जरियस सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. बता दें कि इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड पर्यटक उत्तराखंड आए थे और इस दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम की पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के लिए व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. इस दौरान सीजन में 20 करोड़ से ज्यादा की रकम का मुनाफा भी गढ़वाल मंडल विकास निगम ने लिया है.

इन्हीं सुखद अनुभवों को लेते हुए अब गढ़वाल मंडल विकास निगम न केवल चारधाम मार्गों पर नए गेस्ट हाउस तैयार करने जा रहा है, बल्कि से अब हटकर गढ़वाल के पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ नए स्थलों को भी चिन्हित कर चुका है, जहां गेस्ट हाउस बनाए जाएंगे. इसके जरिए गढ़वाल मंडल विकास निगम एक तरफ जहां राजस्व के नए स्रोत तैयार कर लेगा, वहीं दूसरी तरफ चारधाम समेत दूसरे पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों के रहने की कैपेसिटी को भी और अधिक किया जा सकेगा. महत्वपूर्ण रूप से देखें तो उखीमठ में गढ़वाल मंडल विकास निगम का गेस्ट हाउस निर्माण के अपने अंतिम चरण में है. ऐसे ही रुद्रप्रयाग में भी 2 से ज्यादा गेस्ट हाउस बनाने की तैयारी है. बदरीनाथ मार्ग पर भी गढ़वाल मंडल विकास निगम ऐसे ही गेस्ट हाउस तैयार करने पर विचार कर रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *