लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर चुके लोगों के घरों में अगले 5 दिनों में बिजली पहुंच जाएगी. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने सभी निगमों के लिए तुरंत बिजली के मीटर लगाने का आदेश जारी किया है. दरअसल बिजली के मीटर की कमी की वजह से हजारों लोगों के घरों में कनेक्शन नहीं लग पाया था. निगम ने कनेक्शन देना बंद कर दिया था. इसके बाद लोगों ने एक के बाद एक, शिकायतों की झड़ी लगा दी. लेकिन अब आवेदन कर चुके लोगों को 5 दिनों में नया कनेक्शन दिए जाने का आदेश जारी किया है. हालांकि, फिलहाल निगम की तरफ से लोगों के घरों में पुराने मीटर के साथ बिजली का नया कनेक्शन लगाया जाएगा. यूपी बिजली विभाग ने बिजली कंपनियों के लिए आदेश जारी किया है जिसमें नए मीटर की कमी की वजह से पुराने पड़े मीटर को लगातर तत्काल प्रभाव से लोगों के घरों में कनेक्शन देने को कहा गया है.
मीटर लगाकर 5 दिन में भेजे रिपोर्ट
कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज की तरफ से सभी विद्युत वितरण निगमों को 5 दिन के अंदर मीटर लगाकर उसका कनेक्शन रिपोर्ट भेजने को कहा है. दरअसल, हजारों की संख्या में लोग बिजली के नए कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के दफ्तरों का चक्कर लगा रहे थे. लोगों की समस्या को देखते हुए बिजली विभाग ने लोगों द्वारा किए गए आवेदनों और बिजली विभाग में पहले से मौजूद पुराने मीटरों के संख्या की समीक्षा की और पाया कि विभाग के पास करीब 15 हजार पुराने मीटर हैं और इतने ही लोगों ने नए कनेक्शन के लिए आवेदन भी किया था. इसके बाद विभाग की तरफ से पुराने मीटरों को ही नए कनेक्शन के साथ लगाने का आदेश जारी कर दिया गया.
चेयरमैन के मुताबिक नए मीटरों के लिए टेंडर हो गया है. जल्द ही यूपी के लोगों के लिए नए मीटर खरीदे जाएंगे. उन्होंने कहा कि मध्यांचल इलाके में बिजली के 20 हजार नए मीटर खरीदे जाने का आदेश जारी किया है, जिसे ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए लगाया जाएगा.