कानपुरः जिले में सर्दी ने लगभग पिछले 50 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पारा लगातार नए नए रिकॉर्ड बना रहा है. ऐसे में लोगों की मुश्किल काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. बढ़ती ठंड अब जानलेवा भी होती जा रही है. क्योंकि हार्टअटैक और ब्रेन स्ट्रोक से मरने वालों का आंकड़ा रोज-रोज बढ़ता जा रहा है.
कानपुर के लक्ष्मीपति सिंघानिया हृदय संस्थान ने पिछले 24 घंटों का जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक 25 लोगों की मौत हो गई है. कार्डियोलोजी विभाग के डायरेक्टर विनय कृष्णा ने बताया कि 7 लोगों की मौत हार्ट अटैक से मौत हुई है. इन लोगों का यहां इलाज चल रहा था, जबकि 15 ऐसे लोग हैं जो हृदय रोग संस्थान पहुंचने से पहले ही काल के गाल में समा गए. उन्होंने बताया कि कुल 22 लोगों की मौत हार्टअटैक से हुई है और 3 लोगों की ब्रेन स्ट्रोक से मौत हुई है. जबकि कार्डियोलॉजी में 723 लोगों का इलाज चल रहा है.
डॉक्टर की सलाह
कार्डियोलोजी विभाग के डायरेक्टर विनय कृष्णा ने बताया कि ठंड की वजह से यहां पर मरीजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि दिल और दिमाग संबंधित बीमारियों से बचने के लिए सर्दी से बचाव करना बेहद जरूरी है. बहुत जरूरी हो तो ही घरों के बाहर निकलें. मॉर्निंग वॉक पूरी तरीके से बंद कर दें, इसके साथ ही पौष्टिक खाना खाए. दिल या दिमाग में कोई भी दर्द या सीने में समस्या होने पर फौरन डॉक्टर की सलाह लें.
3.2 डिग्री पहुंचा पारा, हाड़कंपाऊ सर्दी से निकाला दम
वहीं, शहर में शुक्रवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) विवि में न्यूनतम तापमान 3.2डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वातावरण की ऊपरी सतह पर घना कोहरा छाया रहा और गलन ने लोगों को घरों के अंदर कैद रहने पर मजबूर किया. सालों बाद ऐसा हुआ, जब कानपुर में छह जनवरी को पारा 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ. सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पांडेय का कहना है 10 जनवरी तक राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं.