कोल इंडिया अफसर एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी का चुनाव हुआ सम्‍पन्‍न, चुनौती भरी होगी नई पारी, जानें किसे मिली जीत

राज्यों से खबर

धनबाद। कोल इंडिया अधिकारियों के लिए कोल माइंस आफिसर एसोसिएशन (सीएमओएआई) एपेक्स इलेक्शन 2022-23 के लिए शुक्रवार देर रात चुनाव संपन्न हुआ। इसके लिए महत्वपूर्ण पदों में धनबाद (बीसीसीएल) का कब्जा रहा। केंद्रीय कमेटी के लिए नई जिम्मेवारी कांटे भरी होगी। कोल माइंस आफिसर एसोसिएशन एपेक्स के चुनाव का परिणाम घोषित किया गया।

चुनाव के नतीजे में इन्‍होंने लहराया परचम

चीफ इलेक्शन आफिसर (एचओडी सीएमपीडीआई) चार्ल्स जास्टर द्वारा जारी पत्र के अनुसार सीएमओआई एपेक्स में प्रेसिडेंट पद डी एन सिंह 77 वोट, सर्वेश सिंह (एनसीएल) से प्रेसिडेंट 104 मत ,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (बीसीसीएल) संजय कुमार सिंह 108 मत, दकतरा साहू (111 वोट) ज्वाइंट सेक्रेटरी जनरल ,ट्रेजर से एसके तिवारी(एसईसीएल) 93 मत, एके राय (ईसीएल) ज्वाइंट ट्रेजर पद से 91 वोट लाकर विजय घोषित किए गए।

चुनाव के लिए ये थे उम्‍मीदवार

मालूम हो की एसोसिएशन से प्रेसिडेंट पद के लिए सीसीएल से दीनानाथ सिंह, महासचिव पद के लिए एनसीएल से सर्वेश सिंह, उपाध्यक्ष पद से ए वी रेड्डी, सीनियर उपाध्यक्ष पद से बीसीसीएल के संजय कुमार सिंह, संयुक्त महामंत्री पद से डी साहू (एम सी एल), उपाध्यक्ष बीसीसीएल एके झा, संयुक्त महासचिव पद से अजीत कुमार मिस्रा (डब्लूसीएल), ट्रेजर पद से सरद तिवारी (एसईसी एल), संयुक्त ट्रेजर पद से अजय कुमार राय (ईसीएल) उम्मीदवार बनाए गए थे।

बैठक में अधिकारियों ने जताया आक्रोश

बैठक में अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन में 42 प्रतिशत ग्रोथ का फासला, पेंशन, मेडिकल सहित अन्य सुविधा में बढ़ोतरी करने की मांग उठी। मालूम हो कि कोल अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन में काफी विसंगतियां हैं। 1997 से लेकर अब तक 42 प्रतिशत ग्रोथ का फासला अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन में रही है। इसको लेकर कोयला अधिकारियों में काफी आक्रोश है। यह मुद्दों विभिन्न कोयला कंपनियों में जोरदार ढंग से उठ रहा है।


कई नए नियम लाए जाएंगे, होगी नई व्‍यवस्‍था

कोयला अधिकारियों का बेसिक वेतन में बढ़ोतरी सहित अधिकारियों के डेथ केस में आश्रित परिजन के नियोजन व्यवस्था में सुधार, कोल इंडिया में ड्रेस कोड का नियम लाया जाएगा। इसके साथ ही अधिकारियों और उसके परिजनों के लिए एक इमरजेंसी फंड प्रणाली का इंतजाम किया जाएगा ताकि आपातकालीन स्थिति में उचित फंड की तत्काल व्यवस्था मिल सकें।

अधिकारियों के बेसिक वेतन में वृद्धि का उठ रहा मुद्दा

1997 से अब तक अधिकारियों की मात्र दो बार बेसिक वेतन में बढ़ोतरी हुई है, जिसके जल्द रिवाइज्ड पर ध्यान देने की बात कही गई है। पेंशन बढ़ोतरी ,हेल्थ स्मार्ट कार्ड की व्यवस्था सहित अन्य मांगों को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन को गंभीरता बरतनी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *