रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 5 जनवरी को झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने झारखंड में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर नौकरियां देने की हिम्मत नहीं है तो हेमंत सोरेन इस्तीफा दे देना चाहिए। अमित शाह के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users on Amit Shah) कई तरह के सवाल उठाते हुए चुटकी ले रहे हैं।
अमित शाह ने नौकरी को लेकर सोरेन सरकार पर साधा निशाना
अमित शाह ने झारखंड में कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी हैं लेकिन फिर भी वह आदिवासी विरोधी हैं। इसके साथ उन्होंने कहा, ” यहां पर नौकरियों के नाम पर युवाओं को ठगा गया है, जनजातीय समुदाय के कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर धोखा दिया गया। अगर युवाओं को नौकरी देने की हिम्मत नहीं है तो हेमंत सुरेंद्र कुर्सी खाली कर दो… हम झारखंड में नौकरी देने का काम कर देंगे।”
अमित शाह का दावा – 2024 के चुनाव में भाजपा को मिलेगी जीत
अमित शाह ने झारखंड में कहा कि यहां के लोगों में भाजपा के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) में इस सीट पर बीजेपी (BJP) प्रचंड जीत दर्ज करेगी और फिर से देश में एनडीए की सरकार (NDA Government) वापसी करेगी। उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज झारखंड में आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले सक्रिय है और यहां के मुख्यमंत्री अपनी किसी भी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें जनता माफ नहीं करेगी।
केंद्रीय मंत्रालयों में 7लाख से अधिक पद खाली हैं लेकिन उन पर कोई नौकरी नहीं निकली। यूपी में शिक्षकों कर्मचारियों के लाखों पद खाली हैं पर युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। यहाँ नोकरिया कब देंगे अमित शाह जी? या हर राज्य के लिए अलग-अलग जुमला ही पढ़ेंगे? pic.twitter.com/fjCQNhOSRM
— Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) January 8, 2023
अमित शाह के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने यूं ली चुटकी
सपा नेता सुनील सिंह यादव ने कमेंट किया,”केंद्रीय मंत्रालयों में 7लाख से अधिक पद खाली हैं लेकिन उन पर कोई नौकरी नहीं निकली। यूपी में शिक्षकों कर्मचारियों के लाखों पद खाली हैं पर युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। यहाँ नोकरिया कब देंगे अमित शाह जी? या हर राज्य के लिए अलग-अलग जुमला ही पढ़ेंगे?” @RaviSis48297494 नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा,”जैसे मोदी जी नौकरी दे रहे थे, आप लोग केवल जनता को मुर्ख बना रहे हैं।” @Firoz_Belim_ नाम के एक यूजर ने सवाल किया- अमित शाह जी, हरियाणा बेरोज़गारी में देश में पहले नंबर पर है कब दिला रहे हो खट्टर से इस्तीफा।@Khamosh_001 नाम के एक यूजर ने कमेंट किये कि अच्छा मजाक कर लेते है आप।
@shailendraydv12 नाम के एक यूजर ने लिखा कि जहां जहां सरकार है वहा नौकरी दे नही पा रहे है। और बाते करते है झारखंड में नौकरी देने की। अगर नौकरियां देने की हिम्मत नहीं है तो कुर्सी ख़ाली करो, अखिलेश यादव यूपी में नौकरी देंगे। @shahnawaj72051 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि केंद्र में तो आपकी सरकार है, वहां पर नौकरियों की बौछार कीजिए श्रीमान। @SinhaNavaneet नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि बोलने में क्या जाता है भाई? करना कुछ है नहीं, बस चुनाव प्रचार में वादे दर वादे फेंकते जाना है। भक्ति युग है, वोट मिलना तय है। @bcBzn नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इतना भी मजाक ठीक नहीं है गृहमंत्री जी।