धार: धार जिला मुख्यालय से करीब 4 से 5 किलोमीटर दूर स्थिति ग्राम ज्ञानपुरा में पशुओं को चरा रहे एक 16 वर्षीय बालक के हाथ में मोबाइल ब्लास्ट हो गया। इस घटना में बालक के हाथ में गंभीर चोट आई है। आसपास मौजूद लोग तुरंत ही बालक को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां पर बालक का प्राथमिक उपचार कर उसको ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम ज्ञानपुरा में प्रकाश 16 साल अपने घर से करीब 1 किलोमीटर दूर अपने पशुओं को चराने के लिए गया था। प्रकाश के हाथ में मोबाइल था जो अचानक से फट हो गया।
ये भी पढ़ें:
बात करते हुए अचानक युवक के हाथ में फटा फोन ! कंपनी पर केस करने की तैयारी…
वहीं पास की फैक्ट्री में काम करने वाले कुछ लोगों ने जब प्रकाश को देखा तो तत्काल आसपास के रहवासियों को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीण प्रदीप यादव प्रकाश को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार जारी है। मोबाइल ब्लास्ट होते वक्त प्रकाश कुछ दूरी पर जा गिरा इसमें प्रकाश के छाती में भी चोट आई है।