देहरादून: जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट है. पीएम मोदी लगातार सीएम धामी से जोशीमठ का अपडेट ले रहे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी हालातों का जायजा लेने के लिए जोशीमठ पहुंच गए हैं. सीएम धामी जोशीमठ में राहत बचाव कार्यों की समीक्षा की और रात में जोशीमठ में ही रुकेंगे. वहीं, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से फोन पर जोशीमठ की हालातों को लेकर बात की. इस दौरान जेपी नड्डा ने जोशीमठ में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की ली जानकारी.
जेपी नड्डा ने जोशीमठ आपदा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की. इस दौरान ने नड्डा ने सीएम को जोशीमठ को लेकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. नड्डा ने सीएम और महेंद्र भट्ट से कहा कि जोशीमठ प्रभावितों के साथ मानवतावादी व्यवहार हो. किसी प्रकार की जनहानि न हो, इसके लिए सरकार जिम्मेदारी तय करे. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में जुटाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को निर्देश दिए.
बता दें कि लंबे समय से जोशीमठ में के घरों में दरारे पड़ रही थी. जो समय के साथ और बढ़ते चला गया. बताया जा रहा है कि जोशीमठ शहर में 700 से अधिक घरों और होटलों में दरारें पड़ चुकी है. इसके साथ ही पूरे शहर में तेजी से भू-धंसाव हो रहा है. जिसकी वजह से मकान को चिन्हित कर प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटा है. वहीं, स्थानीय विस्थापन की मांग और उचित मुआवजा की मांग करते हुए मकानों को तोड़ने से रोक रहे हैं. सरकार और प्रशासन लोगों को समझाने में रहे हैं, लेकिन लोग अपनी मांगों को लेकर जिद पर अड़े हैं.