शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस की कार्यशैली का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने 3 साल पहले मर चुके एक शख्स के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई कर दी. इसके बाद उसके घर पर नोटिस भी भेज दिया, जिसे देखकर परिवार के होश उड़ गए.
राधेश्याम सिंह की 3 साल पहले मौत हो चुकी
मामला थाना निगोही क्षेत्र के ढकिया तिवारी का है. यहां रहने वाले रमेश सिंह का कहना है कि उसका खेत का विवाद था. इसके लिए पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी. पुलिस ने उसकी शिकायत तो नहीं सुनी बल्कि उसके मरे हुए पिता के खिलाफ कार्रवाई कर दी. पिता राधेश्याम सिंह की 3 साल पहले मौत हो चुकी है.
जमानत दिलाने के लिए पापा को कहां से लाऊं
पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने बिना किसी मामले की जांच के उसके पिता के खिलाफ कार्रवाई कर दी. अब वो अपने पिता को जमानत दिलाने के लिए कहां से लाए. अब यहां की पुलिस को दबंगों और अपराधियों से नहीं मुर्दों से शांति भंग का खतरा सता रहा है. मामला जब आलाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो दरोगा जी ने कहा कि गलती हो गई.
मुर्दे को मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का फरमान
गौरतलब है कि निगोही पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को शांति भंग की धाराओं में नोटिस भेजकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का फरमान दिया है, जो तीन साल पहले ही मर चुका है. फिलहाल, पुलिस की इस कार्रवाई से परिवार हैरान है. इस मामले में एसपी सिटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सियाराम का चालान होना था,राधेश्याम का कर दिया
इस पूरे प्रकरण में संजय कुमार एसपी सिटी का कहना है कि सियाराम का चालान होना था. गलती से राधेश्याम का चालान कर दिया गया. राधेश्याम की पहले ही मौत हो चुकी है. मामले में जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Source : “आज तक ”