झुझुनूं : मां ने नौ महीने तक बच्चे को गर्भ में रखा, सभी को बेटे की चाह थी। लेकिन ईश्वर ने बेटी दी। बेटी का जन्म हुआ तो अस्पताल में परिवार ने खुश होने का नाटक किया, मिटाईयां बांटी। लेकिन बाद में मिठाई की ही थैली में बेटी को रखकर खेत में फेंक आए। पता चला हाड गलाने वाली सर्दी ने नवजात को निगल लिया। चंद घंटों में उसने मां की ममता से लेकर ममता की हत्या तक सब देख लिया। उसका शव किसी को दिखा तो पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने लाश को मुर्दाघर में रखवाया है।
मिठाई के थैले में में पड़ी थी मासूम की लाश…
पुलिस ने बताया कि झुझुनूं जिले के बुहाना भिर्र सड़क मार्ग पर सोमवार सवेरे यह शव मिला। मिठाई के थैले में उसकी लाश पड़ी थी। वह करीब पंद्रह से बीस घंटे पहले ही दुनिया में आई थी। ऐसा डॉक्टरों ने अनुमान लगाया उसकी लाश देखकर। पुलिस ने बताया कि भिर्र रोड से होते हुए एक रिटायर सैनिक राजेश कुमार गुजर रहे थे। इसी दौरान एक खेत के कोने में मिठाई का एक थैला देखा। एक बार तो राजेश वहां से चले गए लेकिन वापस लौटे। उन्होंने देखा कि किसी तरह का मानव अंग थैले से बाहर दिखाई दे रहा है। पास जाकर देखा तो धक्का लगा। जमा देने वाली ठंड में एक नवजात बच्ची थैले में पडी थी।
कई घंटो पहले हुई थी बच्ची की मौत
मासूम का शव देखकर लोगों ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची को लेकर बुहाना राजकीय अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। उनका कहना था कि कई घंटो पहले ही बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार को ही उसका जन्म हुआ था। अब पुलिस उस परिवार को तलाश रही है जिस परिवार ने बच्ची को खेत में फेंका था। कल रात राजेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।