प्रेमी जोड़े की आत्महत्या के बाद, परिवार ने मूर्ति बनाकर कराई शादी, अमर कर दिया प्यार…

राज्यों से खबर

तापी: गुजरात में प्यार, सुसाइड और फिर शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है। ये अनोखा मामला गुजरात के तापी का है। यहां के नेवाला गांव में रहने वाला गणेश गांव की ही लड़की रंजना से शादी करना चाहता था। छह महीने अगस्त 2022 में रंजना को पत्नी बनाकर गणेश अपने घर ले आया, जहां परिवारवालों ने इस रिश्ते को अपनाने से इनकार कर दिया और दोनों को घर से निकाल दिया। कुछ देर बाद उन दोनों की लाश पेड़ पर एक ही फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। 

अगस्त 2022 को प्रेमी जोड़े ने की थी आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक, गणेश और रंजना दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों के परिजन को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन रंजना और गणेश को एक साथ रहना था। जब दोनों के परिवारवाले शादी को तैयार नहीं हुए तो गणेश और रंजना ने खौफनाक कदम उठाते हुए अगस्त 2022 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दोनों के परिवार ने अब इसलिए कराई शादी

प्रेमी जोड़े के आत्महत्या के बाद गणेश और रंजना के परिवारों को लगा कि दोनों बच्चों ने उनकी जिद की वजह से तंग आकर आत्महत्या की है। दोनों के परिजन को लगा कि अगर वे जिंदा रहते तो एक साथ रह सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। परिवार के सदस्यों को जब पश्चताप हुआ तो उन्होंने गणेश और रंजना की शादी का फैसला लिया। उन्होंने उनकी मूर्तियां बनवा दीं। रीति-रिवाजों का पालन करते हुए उनकी शादी कराई गई।

शादी के लिए इसलिए पहले तैयार नहीं था परिवार

लड़की के दादा भीमसिंह पड़वी ने कहा कि लड़का हमारे दूर के परिवार से ताल्लुक रखता था, जिसके चलते वे शादी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन हमने देखा कि दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और इसलिए दोनों परिवारों को यह आइडिया (Statue Marriage) आया। फिर दोनों के परिजनों ने गणेश और रंजना की मूर्ति बनवाई और 14 जनवरी को पूरे रीति-रिवाज से शादी करा दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *