न्यूज़ डेस्क: देश के किसी भी शहर में पानी की दुकान के आगे लोगों को सिगरेट पीकर उसका धूंआ निकालते देखना आम बात है. इन दिनों तंबाकू से होने वाले कैंसर का खतरा तेज होने के बाद भी लोग सिगरेट पीना कम नहीं कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सिगरेट लगातार महंगी होने के बाद भी उनकी बिक्री में कोई कमी नहीं देखी जा रही है. सिगरेट पीना आमतौर पर सेहत के लिए हानीकारक होता है. वहीं इस जानकारी के बाद भी लोग इसे पीना पसंद करते हैं. हाल ही में एक ऐसे शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो अपने हुलिए के साथ ही लगातार सिगरेट पीने की अपनी लत के लिए सभी का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स सड़क किनारे बैठा नजर आ रहा है. उसके पहनावे को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह भीख मांग कर अपना जीवन काट रहा है. जो की काफी मुश्किल से ही खाने का इंतजाम कर पाता हो.
दान किए गए पैसों पर अय्याशी… या कुछ और…#Trending #TrendingTopics #Smokers pic.twitter.com/uYFN4fY9ri
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) January 18, 2023
लगातार सिगरेट पी रहा शख्स
फिलहाल उसे सिगरेट पीते देख यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं. जहां गरीबी में लोग सिगरेट के बजाए बीड़ी पीते नजर आते हैं. वहीं यह भिखारी जैसा दिख रहा शख्स अपनी हरकतों से सभी को दंग कर रहा है. दरअसल वीडियो में शख्स को एक सिगरेट से सिर्फ एक कश लेते देखा जा सकता है. इसके बाद वह सिगरेट को सड़क पर फेंक कर दूसरी सिगरेट जलाते नजर आ रहा है. ऐसा वह लगातार करते नजर आ रहा है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
लगातार एक कश सिगरेट पीकर फेंकने के कारण जहां पर वह बैठा है, वहां पर सिगरेट का अंबार लग जाता है. वीडियो में शख्स के पास ही काफी ज्यादा संख्या में रखे सिगरेट के डिब्बे भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आम इंसान सोच में पड़ गए हैं. वहीं ज्यादातर का कहना है कि हमें अपने पैसे गरीब दिख रहे लोगों को दान देने से पहले ठीक से सोचना चाहिए. इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है. वहीं कुछ यूजर्स के अनुसार ऐसे ही लोगों के कारण इंसानों ने गरीबों की मदद करनी बंद कर दी है.