शादी के लिए रिश्तों का कत्ल: प्रेम विवाह में रोड़ा बन रही मां को बेटे ने उतार दिया मौत के घाट

क्राइम राज्यों से खबर

बागपत: माँ का दर्जा सबसे ऊपर माना जाता है, माँ अपनी कोख में नौ महीने बच्चे को रखती है उसे जन्म देती है, उसकी उंगली पकड़कर उसे चलना सिखाती है, उसे अच्छे संस्कार देती है। लेकिन बागपत के बड़ौत में एक बेटे को अपनी माँ की कोई बात इतनी नागवार लगी कि उसने अपनी माँ का ही खून कर दिया, उस ममता का खून कर दिया जो उसे इस संसार मे लेकर आई, जिसने उसे चलना सिखाया था। बेटा, माँ की हत्या कर फरार हो गया था। वहीं मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर पूछताछ में जुटी हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मां की हत्या कर फरार हो गया बेटा
आपको बता दे कि रिश्तों को कलंकित करने वाली, माँ की ममता का खून करने वाली ये कहानी उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत की है। बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एडवोकेट जितेंद्र सोलंकी का परिवार रहता है। सब कुछ परिवार में अच्छा चल रहा था लेकिन गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी मचा गयी जब वकील साहब के बेटे रजत ने ही उनकी पत्नी मुनेश (49वर्षीय लगभग) की हत्या कर दी। आरोपी बेटा, अपनी माँ की हत्या कर मौके से फरार हो गया। जैसे ही इस बात की भनक वकील साहब को लगी उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में वो अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल जाते उससे पहले ही उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया।

प्रेम विवाह में रोड़ा बन रही थी मां, बेटे ने रास्ते से हटाया
बताया गया है कि वकील साहब के बेटे रजत का किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा था, वो उससे शादी करना चाहता था लेकिन माँ दूसरे समुदाय की लड़की से शादी करवाने को राजी नही थी। इसीलिए बेटे ने रास्ते से अपनी माँ का ही कत्ल कर दिया। इस घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं हत्या की सूचना मिलते ही  बड़ौत कोतवाली पुलिस इंस्पेक्टर और सीओ बड़ौत मय फोर्स मौके पर पहुँचे। फोरेंसिक विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। घटना की जांच पड़ताल और पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपित युवक रजत को भी पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *