जोशीमठ प्रभावितों को समर्पित करेंगे राहुल गांधी अपनी पदयात्रा! मिला सुझाव

खबर उत्तराखंड

देहरादून: इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देशभर में भारत जोड़ों यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल भारत जोड़ों यात्रा के तहत फिलहाल जम्मू-कश्मीर में है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राहुल गांधी को अपने पदयात्रा के एक चरण को जोशीमठ प्रभावितों के लिए समर्पित करने का सुझाव दिया है. जिसकी जानकारी पूर्व सीएम हरीश रावत ने दी है.

हरीश रावत ने कहा अपनी पदयात्रा के एक चरण को राहुल गांधी जोशीमठ के आपदा प्रभावितों के नाम समर्पित करने जा रहे हैं. हरीश रावत के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने यह सुझाव राहुल गांधी तक पहुंचाया है और उन्होंने ही यह जानकारी मुझे दी है. राहुल गांधी संभवत: आगामी 24 जनवरी को जोशीमठ के प्रभावितों के लिए अपनी एक चरण की पदयात्रा उन्हें समर्पित करने जा रहे हैं.

हरीश रावत ने कहा जोशीमठ में आई आपदा और प्रभावितों के लिए राहुल गांधी अपनी एक चरण की पदयात्रा समर्पित करेंगे. यह सुझाव करन माहरा और गणेश गोदियाल ने राहुल गांधी तक पहुंचाया है. हरदा ने कहा जोशीमठ आपदा पीड़ितों के दर्द को शक्ति देने के लिए, उनकी सहायता, पुनर्वास और नए जोशीमठ बनाए जाने के अलावा पुराने जोशीमठ को फिर से स्थापित करने की मांग को लेकर राहुल गांधी पदयात्रा निकालेंगे, ताकि इन मांगों को शक्ति मिल सके.

गौरतलब है कि जोशीमठ में भू-धंसाव और घरों में आई दरारों से शहर खतरे की जद में है. अब तक 900 के करीब घरों में दरारें देखी जा चुकी है. वहीं, एहतियातन लोगों को घर खाली करवाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. केंद्र और राज्य सरकार जोशीमठ के हालातों को लेकर पल-पल मॉनिटरिंग कर रही है. वहीं, जोशीमठ भू-धंसाव की वजहों का पता लगाने के लिए देश की कई संस्थाओं के वैज्ञानिकों के टीम सर्वे कर रहे हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *