पत्नी को भगा ले गया सरपंच, कलेक्टर के पास गुहार लेकर पहुंचा पीड़ित…

क्राइम राज्यों से खबर

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय में हर मंगलवार जनता की समस्याओं को सुनने के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। लोग इस दौरान कलेक्टर के पास अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। हाल ही में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में एक मामला सामने आया, जिसमें एक पति अपनी पत्नी को वापस दिलाने की कलेक्टर से गुहार लगा रहा था। उसने गांव के ही सरपंच पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को सरपंच बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। उसकी पत्नी दो मासूम बच्चों को छोड़कर सरपंच के साथ रफू चक्कर हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से भी की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद कलेक्टर के पास पहुंचा और पत्नी को वापस दिलाने की मांग की।

4 महीने पहले उप सरपंच की घरवाली भगा ले गया सरपंच।

छिंदवाड़ा जिले के जितेंद्र उर्फ यादव लच्छू यादव उमरेठ जनपद के बीचक्बावाडा ग्राम पंचायत के उपसरपंच है 4 महीने पहले उनकी पत्नी को सरपंच भगा कर ले गया था जब सरपंच के सामने पत्नी भागी थी तो उस दौरान व सरपंच था फिर वह शायद चुनाव हार गया लेकिन पीड़ित अभी भी उपसरपंच है उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस से भी सरपंच की शिकायत की लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

घरवाली को वापस दिलाने की मांग लेकर पहुंचा कलेक्टर के पास।

मंगलवार को मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है कलेक्टर खुद बैठकर जनता की समस्याओं को सुनते हैं जनसुनवाई में ही उपसरपंच लच्छू यादव अपने दो बच्चों को ले करके अपनी मेहरारू को वापस दिलाने की मांग लेकर के कलेक्टर के पास पहुंचा था उसका कहना था कि लड़की कलेक्टर साहब उसकी घरवाली को वापस दिला दें और सरपंच को सजा दिलाएं।

Source : “अमर उजाला”  

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *