‘अपने कर्मों का अंजाम भुगत रहा पाक, माली हालत छुपाने के लिए भारत पर कर रहा बयानबाजी’ – सीएम धामी

खबर उत्तराखंड

देहरादून: पाकिस्तान इन दिनों अपने बुरे दौर से गुजर रहा है. पाकिस्तान जहां एक ओर कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है, तो वहीं इस देश की माली हालत भी दिनों दिन खराब होती जा रही है. बावजूद इसके पाकिस्तान के मंत्री और नेता, भारत के खिलाफ बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं. पाकिस्तान के मंत्री और नेताओं की भारत के खिलाफ की जा रही बयानबाजी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है. सीएम धामी ने कहा पाकिस्तान आज अपने नेताओं के किये गए कामों का अंजाम भुगत रहा है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा पाकिस्तान के मंत्रियों और नेताओं का बयान हमेशा से ही अन्य मुद्दों की तरफ रहता है. लिहाजा पाकिस्तान के नेता अपनी माली स्थिति को छुपाने के लिए भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं.

बता दें गणतंत्र दिवस के दिन योग गुरु बाबा रामदेव ने भी पाकिस्तान पर बयान दिया था. रामदेव ने हरिद्वार में दावा किया कि पाकिस्तान के 4 टुकड़े होंगे. उन्होंने कहा- बलूचिस्तान, पीओके, पंजाब, सिंध अब एक अलग राष्ट्र बनने वाले हैं. पाकिस्तान एक छोटा सा देश रह जाएगा. जल्द ही पीओके का भी भारत में विलय होगा. साथ ही उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरेगा. वहां के 3 हिस्से (पंजाब, सिंध और बलूचिस्तान) भारत में मिल जाएंगे. एक अखंड भारत का सपना भी जल्दी साकार होगा.

बता दें पाकिस्तान में आर्थिक संकट लगातार बना हुआ है. गले तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान में डॉलर के मुकाबले वहां की करेंसी की कीमत काफी गिर गई है. एक डॉलर के मुकाबले 225 पाकिस्तानी रुपया हो गया है. लिहाजा, वर्तमान समय में पाकिस्तान में श्रीलंका जैसी नौबत देखने को मिल रही है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *