ऑस्ट्रेलिया में एक घातक ‘कैप्सूल’ गायब होने से हाहाकार, छूने से ही हो जाएगा कैंसर !  अलर्ट जारी…

दुनिया की ख़बर

न्यूज़ डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी इलाके में एक छोटे से कैप्सूल के गायब होने के बाद सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस छोटे ‘रेडियोएक्टिव कैप्सूल’ अंदर रेडियोएक्टिव सीज़ियम-137 पदार्थ भरा हुआ है। वैसे तो इसका यूज सामान्यत: उत्खनन के काम में किया जाता है, लेकिन यह इतना घातक है कि इसे छूने मात्र से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।

10 से 16 जनवरी के बीच गायब हु​आ था कैप्सूल

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की डिफेंस फोर्स और शोध करने वाली टीम इसे गहनता से सभी जगह ढूंढ रही है। दरअसल, हुआ यह कि इसी महीने यानी 10 से 16 जनवरी के बीच ट्रक से खनन साइट पर ले जाते समय न्यूमैन शहर और पर्थ सिटी के बीच ये कैप्सूल कहीं गिर गया था। आस्ट्रेलिया की सरकार को इस बात की डर है कि यह कैप्सूल किसी कॉमन मैन के हाथ नहीं लग जाए।

1400 किलोमीटर के दायरे में ढूंढा जा रहा घातक कैप्सूल

पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में न्यूमैन की एक माइन में रेडियोधर्मी ‘कैप्सूल’ ले जाने के दौरान कहीं गिर गया। दिक्कत यह है कि इन दोनों शहरों के बीच की डिस्टेंस 1400 किलोमीटर है। इतनी बड़ी दूरी के बीच यह कैप्सूल ढूंढना आसान नहीं है। हालांकि फिर भी इसे ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है।  यह कैप्सूल इतना घातक है कि सरकार को एडवाइजरी तक जारी करनी पड़ गई है। लोगों से साफ कहा गया है कि इस तरह का कैप्सूल कहीं भी दिखे तो उसे कतई नहीं छुएं और इत्तला करें। क्योंकि इसे छूने मात्र से गंभीर बीमारी हो सकती है, यहां तक मौत भी हो सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *