न्यूज़ डेस्क: मंगल ग्रह पर कई बार विचित्र आकृतियां देखने को मिलती हैं. अब उसकी सतह पर भालू की शक्ल (Bear Face on Mars) की एक आकृति दिखी है. भालू के चेहरे की तरह चारों तरफ गोलाकार घेरा है. आंखों की जगह दो क्रेटर यानी गड्ढे दिख रहे हैं. नाक और मुंह की जगह कोई उठी हुई जगह यानी पहाड़ी इलाका है. उसकी घाटियां उसका मुंह और नाक वाला हिस्सा दिखा रहे हैं.
यह तस्वीर ली है अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मार्स रिकॉन्सेंस ऑर्बिटर ने. यह सैटेलाइट मंगल ग्रह के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है. चक्कर लगाते समय यह मंगल ग्रह के सतह और मौसम की स्टडी करता है. नासा के इस ऑर्बिटर ने भालू के शक्ल को 12 दिसंबर 2022 को कैप्चर किया था. असल में यह एक पहाड़ी जैसे उठे हुए स्थान की तस्वीर है, जो भालू की शक्ल की नाक और मुंह बनाते हैं. उसके ऊपर आंखों की जगह पर दो क्रेटर है. ये क्रेटर किसी उल्कापिंड की टक्कर से बने हुए लगते हैं.
इस तस्वीर को लेने के बाद जब डेटा यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के वैज्ञानिकों को मिला तो वो हैरान रह गए. उनके मुताबिक जब नाक की जगह पर एक V आकार की पहाड़ी है, जो गिर चुकी है. जिसकी वजह से उसकी नाक और मुंह का ढांचा दिखता है. इसके चारों तरफ बना गोलाकार गड्ढा भालू का सिर बनाता है.
नासा वैज्ञानिकों ने कहा कि इंसानी फितरत होती है कि वो हर आकृति को अपनी पहचान वाली किसी आकृति से मिलाकर देखता है. जैसे साल 2019 में इसी सैटेलाइट ने मंगल ग्रह पर स्टार ट्रेक मूवी के लोगों को देखा था. कुछ लोगों ने साल 2011 में दावा किया था कि उन्होंने गूगल द्वारा बनाए गए मंगल ग्रह के नक्शे में महात्मा गांधी की शक्ल देखी है. आपको बता दें कि नासा ने मार्स रिकॉन्सेंस ऑर्बिटर सैटेलाइट को साल 2005 में मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचाया था.