कुशीनगर: इस कलयुग में रिश्ता इतना कमजोर होता जा रहा हैं कि मंडप में ली गई सात फेरों की बचन कब शर्मसार नेस्तनाबूत हो जायेगा इतना किसी को कोई उम्मीद नहीं होगा,जी हां जिले के जटहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कंठीछपरा में ऐसा हीअजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया हैं। ग्रामीणों के अनुसार कंठीछपरा निवासी ईश्वरी यादव का बेटा छोटेलाल की शादी थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम तेजवलिया में वर्ष 2015 में धूमधाम से शादी संपन्न हुई थी। शादी के बाद ईश्वरी यादव के घर में नई नवेली दुल्हन आने के बाद घरेलू खर्च को पूरा करने की चिंता में छोटेलाल बाहर कमाने चला गया। तब से बीते लम्हे में एक पड़ोसी युवक मुन्ना यादव से परिक्रमा शुरू हुआ और इस दौर में पुष्पा से बच्चा पैदा हो गया।
बताया जा रहा है कि बाहर कमाने गया छोटेलाल को पत्नी से बच्चा पैदा होने की जानकारी हुई तो बाहर से घर आया और जटहां बाजार थाने पर नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया। लेकिन पुष्पा अपनी बातों पर अड़ी रही और छोटेलाल पर दहेज उत्पीड़न की मुकदमा स्थानीय थाना पर कर दी। जो पति पत्नी का वाद आज भी न्यायालय में विचाराधीन है।
अब इधर नई कहानी शुरू हो गई पुष्पा देवी गांव कंठीछपरा के ही मुन्ना यादव 27 जनवरी दिन शुक्रवार को गांव में गाजा बाजा के साथ धूमधाम से बारात निकाल कर थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के नौरंगिया मंदिर पर पहुंचा वहा पूरे रीति रिवाज के साथ दो बच्चें की मां पुष्पा ने शादी कर ली। जो पूरे क्षेत्र में हर जुबा पर चर्चा का विषय बना हुआ हैं।मंदिर में शादी रस्म अदायगी का वीडियो गांव का एक युवक बना रहा था तो पुष्पा को नागवार गुजरा और युवक को वीडियो बनाने से मना कर दी, तब जाकर विवाह रस्म पूरी हुई। लेकिन चंद समय का बना पुष्पा का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। पीड़ित परिवारों से शादी की सूचना मिलने पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने फोटोग्राफ लेकर सुकई यादव व पीड़ित परिवार की बयान लेकर छोड़ दिए जाने की बात बताई जा रही है।