आपदा की आड़ में अलग एजेंडा चला रहे कुछ लोग, रोक रहे विकास योजनाएं, सही नहीं है – सीएम धामी

खबर उत्तराखंड

देहरादून: चमोली जिले के जोशीमठ में भू-धंसाव के बाद बनी आपदा जैसी स्थिति को सामान्य करने की कवायद में राज्य सरकार लगातार जुटी हुई है. एक ओर राज्य सरकार प्राथमिकता के तौर पर जोशीमठ के प्रभावितों के पुनर्वास और विस्थापन किए जाने को लेकर रणनीति तैयार कर रही है. तो वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के माओवादी और वामपंथी संबंधी बयान के बाद से उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. वहीं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि जोशीमठ आपदा की आड़ में कुछ लोग अलग एजेंडा चला रहे हैं जो सही नहीं है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ समेत तमाम क्षेत्रों में चार धाम से संबंधित कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जो उत्तराखंड राज्य ही नहीं बल्कि देश के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण हैं. लेकिन कुछ लोग विकास की योजनाओं को अनावश्यक रूप से रोकने का काम कर रहे हैं. उनको इस तरह का काम नहीं करना चाहिए. सीएम ने कहा कि जोशीमठ में जो स्थितियां बनी हैं उनकी राज्य और केंद्र सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है, साथ ही केंद्र सरकार ने इस परिस्थिति में हरसंभव मदद का भरोसा भी जताया है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से की जाने वाली मदद पर काम भी चल रहा है. यही नहीं, राज्य सरकार की भी इच्छा है कि सभी का पुनर्वास किया जाए और सभी की सहायता किया जाए. लिहाजा इसमें राज्य सरकार की ओर से कोई भी कमी नहीं की जाएगी.

अनावश्यक रूप से कुछ लोग इस आपदा की आड़ में अलग एजेंडा चलाने का काम कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है. दरअसल, उत्तराखंड की जोशीमठ के घरों में पड़ रही दरारों को लेकर तमाम संगठन के लोग प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों और अन्य परियोजनाओं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जिसके चलते सरकार पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है.

वहीं, जोशीमठ मामले में जोशीमठ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, जोशीमठ के सभासद अमित सती, आपदा प्रभावित लालमणि सेमवाल और व्यापारी नेता माधव सेमवाल ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस अवसर पर जोशीमठ आपदा पर मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार अजेंद्र अजय भी मौजूद रहें. बैठक में मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *