कुत्ते की वफादारी: मालिक की मौत के बाद भी नहीं छोड़ा ‘कालू’ ने साथ, अंतिम संस्कार में भी गया घाट, फिर नहीं लौटा !

राज्यों से खबर

जगदलपुर: इंसान और जानवर की दोस्ती सबसे अनोखी होती है। खासकर कुत्ते का अपने मालिक के प्रति खास लगाव होता है। यह बेजुबान रिश्ता बिना बोले भी सबकुछ समझता है। ऐसा ही एक दिल को छू लेने वाला मामला छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में देखने को मिला है। जहां एक कुत्ते ने उसके मालिक की मौत के बाद भी उनका साथ नहीं छोड़ा। अंतिम संस्कार में लोगों के रोकने के बाद भी साथ गया, लेकिन फिर रात तक नहीं लौटा।


दरअसल, अंबेडकर वार्ड निवासी ओम प्रकाश अवस्थी (72) का निधन हो गया था। उनके शव को घर के आंगन में रखा गया। इस दौरान रात पर ओम प्रकाश का कुत्ता कालू शव के पास ही बैठा रहा। अगले दिन सुबह उनकी अंतिम यात्रा निकली, तो कालू भी साथ हो लिया। शव को वाहन में रखा गया, तो कालू जोर-जोर से रोने लगा। उसको रोकने की कोशिश की गई, पर वह नहीं माना। कूदकर वाहन में चढ़ गया और शव के पास ही खड़ा रहा।

पड़ोसी हेमंत कश्यप ने बताया कि ओम प्रकाश अवस्थी ने करीब 10 साल पहले इस कुत्ते को पाला था। उन्होंने इसे कालू नाम दिया। कालू हर समय उनके साथ रहता था। उसकी स्वामि भक्ति को देखकर वहां मौजूद हर कोई भावुक हो गया। मुक्तिधाम में अंतिक संस्कार के बाद भी कालू वहीं बैठा रहा। वह रात भर घर नहीं लौटा। परिवारवालों के मुताबिक कालू को लाने के लिए कोशिश की गई लेकिन वह नहीं आया। अगले दिन उसे किसी तरह लेकर आए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *