नई दिल्ली/उत्तराखंड: उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद एक और राज्य के कई घरों के लोग दहशत में हैं। शुक्रवार को जानकारी दी गई कि एक इलाके में स्थित कई घरों में भारी संख्या में दरारें आईं हैं जिसके बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले के कई घरों में दरारें देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक, यहां के एक घर में दिसंबर में दरार मिलने की सूचना मिली थी, लेकिन शुक्रवार को छह अन्य घरों में दरार पड़ने की सूचना मिली।
J&K | Cracks were reported in a house in December in Doda district. Till yesterday, 6 buildings had cracks, but now these cracks have started to increase. This area is gradually sinking. The government is trying to find a solution as soon as possible: Athar Amin Zargar, DM Doda pic.twitter.com/ZmADASy4o6
— ANI (@ANI) February 3, 2023
डोडा के डीएम ने दी जानकारी
डोडा के डीएम अतहर अमीन ने जानकारी दी कि एक घर में दरार की सूचना मिली थी। कल तक 6 इमारतों में दरारें आ गई थीं, लेकिन अब ये दरारें बढ़ने लगी हैं। यह क्षेत्र धीरे-धीरे डूब रहा है। सरकार जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि उत्तराखंड के जोशीमठ में एक साथ सैंकड़ों घरों में दरार मिलने के बाद अचानक ये इलाका सुर्खियों में आ गया था। राज्य सरकार ने एहतियातन कदम उठाते हुए प्रभावित क्षेत्रों से कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
साभार – न्यूज़24