देहरादून: अक्सर हरक सिंह रावत हरिद्वार से चुनाव लड़ने का दम भरते नज़र आए हैं हैं आपको बता दें की हरक सिंह के कांग्रेस मे आने के बाद उनकी अदावत हरीश रावत से भले ही थोड़ी कम गई हो, लेकिन गाहे-बगाहे दोनों तंजों के बाण चलाते रहते हैं. बीते विधानसभा चुनाव से लगातार हरक सिंह हरिद्वार लोकसभा सीट से ताल ठोकते दिख रहे हैं उन्हे उम्मीद है की कांग्रेस पार्टी उनकी ये उम्मीद पूरी करेगी । एक बार फिर भगत सिंह कोशियारी का नाम लेते हुए हरीश रावत पर निशाना साधा. इन्टरनेट मीडिया पर हरक सिंह रावत का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने कहा है कि जिन नेताओं की उम्र ज्यादा है उनको अब युवाओं को मौका देना चाहिए. सभी बुजुर्ग नेताओं को युवाओं को मौका देना चाहिए. हरक सिंह के इस बयान के बाद एक बार फिर दोनों नेताओं के बीच बात बिगड़ती हुई नजर आ रही है. आपको बता दें की जबसे हरक सिंह रावत कांग्रेस मे आए हैं वो भले ही विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं लेकिन हरिद्वार से लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाता रहे हैं जबकि हरीश रावत भी हरिद्वार से ही चुनाव लड़ने की तैयारी मे हैं।
भले ही कांग्रेस के नेता बयान का बचाव करते नज़र आ रहे हों लेकिन हक़ीक़त तो ये है की हरक सिंह रावत जबसे कांग्रेस मे आए हैं तो बामुश्किल वो कांग्रेस के प्रोग्राम्स मे देखने को मिले हैं और मांग कर रहे हैं लोकसभा टिकट की वो भी हरीश रावत के गढ़ यानि हरिद्वार से खैर पार्टी का ये अपना मामला है की किसे टिकट देती है लेकिन इसी टिकट पर टिकटिक की बढ़ौलत कांग्रेस को बीते विधानसभा चुनाव मे कई सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था और तो और टिकट मिलने के बाद हरक सिंह रावत की पुत्र वधू अनुकृति गुसाई का भी वहाँ के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था पूरे मामले मे बीजेपी भी चुटकी लेती नज़र आ रही है बीजेपी का कहना है लोकसभा चुनाव मे अभी 1 साल का वक़्त है लेकिन कांग्रेस के नेता अभी से आपस मे ही टिकट को लेकर टकरा रहे हैं बीजेपी के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव मे हरीश रावत और हरक सिंह रावत की अदावत पार्टी को नुकसान पहुंछाने के लिए काफी होगी।