अंकिता भण्डारी मर्डर केस: मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की ₹2.82 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

खबर उत्तराखंड

पौड़ी: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पर पुलिस एक और बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. पुलिस अब पुलकित आर्य की करीब 2.82 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क करने जा रही है. पुलकित आर्य की ये संपत्ति पौड़ी और हरिद्वार जिले में है. पुलिस ने बताया कि जिस संपत्ति को पुलिस कुर्क करने जा रही है, वो उसने अवैध तरीके से अर्जित की थी. पौड़ी एसएसपी श्वैता चौबे के मुताबिक, पुलिस ने जांच के दौरान पुलकित आर्य की अवैध संपत्ति की पड़ताल भी की थी. इस दौरान सामने आया कि हरिद्वार और पौड़ी जिले में पुलकित आर्य ने अवैध तरीके से करीब 2.82 (कुल 2 करोड़ 82 लाख 83 हजार 615) करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की है, जिसकी रिपोर्ट बनाकर पौड़ी और हरिद्वार के जिलाधिकारियों को भेजी गई है.

एसएसपी श्वैता चौबे के मुताबिक, जांच में सामने आया कि हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर में रहने वाला पुलकित आर्य अपने गैंग के सदस्य सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर समाज विरोधी कामों में संलिप्त रहा है. गैंग लीडर पुलकित आर्य ने सदस्यों के साथ मिलकर अवैध रूप से धन संपत्ति जुटाई है.

पुलकित आर्य की अवैध संपत्ति

पुलकित आर्य ने हरिद्वार के बिशनपुर झरड़ा अहतमाल में ₹32 लाख, सजनपुर पीली में ₹47 लाख 94 हजार 615 और ज्ञानलोक कॉलोनी शेखपुरा कनखल में ₹61 लाख 98 हजार 400 कीमत की अवैध भूमि हासिल की. इतना ही नहीं, पुलकित आर्य ने ₹40 लाख की एक ऑडी कार के साथ ही ₹14 लाख की टाटा सफारी भी अवैध रूप से खरीदी है.

एसएसपी ने बताया कि पुलकित आर्य ने हरिद्वार जिले में ही कुल 1 करोड़ 75 लाख 95 हजार 615 रुपए की कीमत की अवैध संपत्ति जुटाई है. इसे कुर्क करने के लिए रिपोर्ट डीएम हरिद्वार को भेज दी गई है. वहीं पौड़ी जिले में भी अवैध रूप से सरकारी (वन भूमि) पर अतिक्रमण करते हुए गंगाभोगपुर में 1 करोड़ 6 लाख 88 हजार रुपए कीमत का वनंत्रा रिजॉर्ट है. इसे भी कुर्क करने के लिए डीएम पौड़ी को रिपोर्ट भेजी दी गई है.

मुख्य आरोपी है पुलकित

बता दें कि उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलकित आर्य मुख्य आरोपी है. पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य बीजेपी के बड़े नेता रहे हैं. इस कांड के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. पुलकित आर्य का पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक इलाके में वनंत्रा के नाम से एक रिसॉर्ट था, जहां पर 19 साल की अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट थी. आरोप है कि पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी पर रिजॉर्ट में आने वाले वीआईपी गेस्ट के साथ गलत काम करने का दबाव बनाया था, जिसके लिए अंकिता भंडारी ने साफ इनकार कर दिया था. इस बात को लेकर अंकिता भंडारी और पुलकित आर्य के बीच बहस भी हुई थी.

आरोप है कि बहस के बाद पुलकित आर्य अपने रिजॉर्ट के दो कर्मचारियों के साथ अंकिता भंडारी को घटना वाली रात ऋषिकेश की तरफ लेकर गया है, जहां उसने फिर से अंकिता भंडारी पर दबाव बनाया. यहां फिर से अंकिता भंडारी और पुलकित का आपस में झगड़ा हुआ.

आरोप है कि अंकिता भंडारी ने इसी वजह से रिजॉर्ट से नौकरी छोड़ने का मन बना लिया था. ऐसे में पुलकित को डर था कि नौकरी छोड़ने के बाद अंकिता भंडारी उसकी पोल खोल देगी, इसलिए उसने बहस के दौरान पुलकित ने अंकिता को चीला नहर में धक्का दे दिया है, जहां नहर में डूबने से अंकिता की मौत हो गई. अंकिता की लाश घटना के करीब पांच दिन बाद मिली थी. पांच दिनों तक आरोपियों ने अंकिता के परिजनों और पुलिस को गुमराह करके रखा. अभी तीनों आरोपी जेल में बंद है. पुलिस का दावा है कि इस केस में आरोपियों की सजा दिलाने के लिए उनके पास पुख्ता सबूत है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *