बांसवाड़ा: देशभर में हर किसी ने सैंकड़ों चोरी की वारदातें देखी होंगी. चोर घरों-दुकानों में चोरी करने के बाद फरार हो जाते हैं. यहीं नहीं कहीं सीसीटीवी कैमरे में कैद ना हो जाए इससे बचते हैं और साथ में नकाब पहनकर आते हैं. वहीं यह भी सोचने की बात है कि चोरों को चोरी में अगर बड़ी रकम हाथ लग जाए तो क्या होता होगा? इसका एक उदाहरण उदयपुर (Udaipur) संभाग के बांसवाड़ा (Banswara) जिले से सामने आया है. यहां चोरी में करीब 10 लाख रुपये मिलने से एक चोर को इतनी खुशी हुई कि वह सीसीटीवी कैमरे के सामने ही नाचने लगा.
दरअसल, मधुबन कॉलोनी के रहने वाले पीड़ित फेमुद्दीन मेवफरोज ने बताया कि मैं, छोटा भाई और मां एक ही घर मे रहते हैं. सैलाना में एक शादी समारोह था जहां एक दिन पहले में मैं गया और फिर छोटे भाई के साथ मां भी आ गई. वहीं सोमवार दोपहर को घर आए तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था. अंदर गए तो कमरों का सामान बिखरा था. अलमारी में रखे हुए मां की पेंशन 1.80 लाख रुपये, व्यापारियों का बकाया भुगतान 2.50 लाख रुपये और छोटे भाई के कमरे में अलग से रखे 1.50 रुपये गायब थे. इसके साथ ही करीब 4 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर भी भी चोरी हो गए. शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर आई और जांच शुरू कर दी.
सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को चुनौती
पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों को देखा तो सामने आया कि चोरी करने के लिए चार युवक हथियार के साथ आए थे. वह घर मे घुसे और आते वक्त हाथों में पेटियां और नगदी दिखाई दे रही थी. इसके अलावा एक चोरी का आरोपी तो कैमरे के सामने आया और नाचने लगा. वह जानता था कि यहां कैमरा लगा हुआ है फिर भी वह सामने आया. यह उसकी चोरी की खुशी भी हो सकती है और पुलिस को चुनौती भी.