देहरादून: प्रदेश में नेशनल हाईवे को दुरुस्त करने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने धनराशि स्वीकृति कर दी है. जिससे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के बरेली और पीलीभीत जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग-74 की हालत सुधरने वाली है. हाईवे दुरुस्त होने से लोगों का सफर सुविधाजनक होने वाला है.
सुदृढ़ सड़क कनेक्टिविटी प्रदेश के आर्थिक विकास की आधारशिला है, इस दिशा में भानियावाला-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग को 4-लेन बनाने हेतु ₹1,036.23 करोड़ की स्वीकृति दिए जाने के लिए केंद्र सरकार एवं आपका हार्दिक धन्यवाद माननीय केंद्रीय मंत्री जी! https://t.co/CMf7v9HYmO
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) February 8, 2023
मार्गों की जल्द सुधरेगी दशा
गौर हो कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के बरेली और पीलीभीत जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग-74 (नया एनएच-30) पर बरेली-पीलीभीत (बरेली-सितारगंज) के सुधार एवं पुनर्निर्माण कार्य को एचएएम मोड के तहत 1391.64 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. जबकि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-74 (नया एनएच-30) पर पीलीभीत-सितारगंज (सितारगंज बाईपास) के सुधार और पुनर्निर्माण व बरेली-सितारगंज हाईवे के पुनर्निर्माण कार्य को HAM मोड के तहत 1,464.19 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है.
मार्गों पर काफी ट्रैफिक दबाव
बरेली-सितारगंज हाईवे के निर्माण की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ेगी, जिसके लिए धनराशि स्वीकृति हो गई है. बरेली-सितारगंज मार्ग अभी यह टूलेन है. इसे हाईवे में तब्दील करने की मांग लंबे समय से चल रही थी. क्योंकि इस मार्ग पर ट्रैफिक काफी ज्यादा रहता है. मार्ग पर वाहनों के दबाव को देखते हुए हाईवे की मांग की जा रही थी.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं आपकी कुशल कार्यक्षमता से कनेक्टिविटी के क्षेत्र में उत्तराखण्ड नए आयाम स्थापित कर रहा है, बरेली-सितारगंज हाईवे के सुधार व उन्नयन कार्य समेत अन्य कार्यों को स्वीकृति देने हेतु प्रदेशवासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार! https://t.co/U4vWfKI5fH
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) February 8, 2023
बता दें कि उत्तराखंड में हाईवे और सड़कों को दुरुस्त करने का काम सरकार लगातार कर रही है. जिसमें कार्य युद्ध स्तर से किया जा रहा है. वहीं प्रदेश में ऑलवेदर रोड के तहत 889 किलोमीटर लंबी सड़क को डबल लेन किया जा रहा है. ऑलवेदर रोड निर्माण का खर्च लगभग 12 हजार करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. साथ ही सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने 53 हिस्सों में इस काम को बांटा है. ऑलवेदर रोड का कार्य से सड़कों को चौड़ा भी किया जा रहा है. अभी तक लगभग 90% काम इस परियोजना में हो चुका है.