देहरादून: बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी ने पलटवार किया है बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस युवाओं को मोहरा बनाकर राजनीतिक रोटी सेकना चाहती है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है कि जिस तरह की कल घटनाएं हुई है हमारे प्रदेश का युवा ऐसी घटनाएं नहीं कर सकता है। बीजेपी में कल की घटना को विपक्ष का षड्यंत्र करार दिया है। बीजेपी ने युवाओं से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा बनाए रखें।
मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा (उत्तराखंड) VIDEO
बेरोजगार संघ के प्रदर्शन में अस्तव्यस्त हुई व्यवस्था
बेरोजगार संघ द्वारा अपनी कई मांगों को लेकर राजपुर रोड गांधी पार्क के पास धरना प्रदर्शन किया गया. पुलिस के अनुसार इस दौरान प्रदर्शन में शामिल अराजक तत्वों द्वारा उपद्रवी कृत्य करते हुए कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया गया. साथ ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट व गाली गलौज की गई. राजकीय व सार्वजनिक वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से उन पर काफी पथराव किया गया, जिसमें 15 पुलिसकर्मी घायल हुए. घायल पुलिसकर्मियों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया.
सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को कानून व्यवस्था की स्थिति और लाठीचार्ज के पूरे क्रम की विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं. सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जांच के बाद विस्तृत जांच रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराई जाएगी.