देहरादून: राजधानी देहरादून में गुरुवार 9 फरवरी को बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश भर में विरोध-प्रदर्शन किया. देहरादून में कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकाला, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए. पैदल मार्च के दौरान ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि हरीश रावत इस दौरान बेहोश हो गए थे, जिन्हें पुलिस वाले उठा कर ले गए.
दरअसल, बेरोजगार युवाओं पर देहरादून में पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसी पुलिस मुख्यालय का घेराव करने जा रहे थे, तभी बीच रास्त में हरीश रावत बेहोश गए. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी वहां पर मौजूद थे.