HC के जज की निगरानी में होगी पटवारी पेपर लीक की SIT जांच, युवा करेंगे धरना समाप्त ?

खबर उत्तराखंड

देहरादून: गुरुवार को गांधी पार्क में धरने पर बैठे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत कई सदस्यों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया. बॉबी पंवार पर धारा 307 समेत कई धाराएं लगाई गई हैं. बॉबी को को जेल भेजा गया है. वहीं शुक्रवार को एक बार फिर से बेरोजगार संघ के छात्र-छात्राएं शहीद स्मारक में धरने पर बैठ गए. इन लोगों को बार एसोसिएशन का समर्थन भी मिल गया.

रिहा होंगे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार

सुबह से रात तक धरने पर बैठे सभी युवा अपनी मांगों पर अड़े रहे. इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित युवाओं के प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिले. जिलाधिकारी ने शासन से वार्ता की. इसके बाद सरकार ने युवाओं की कुछ मांगों पर हामी भर दी है. शुक्रवार को गिरफ्तार किए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित 13 युवाओं को जमानत पर छोड़ दिया जाएगा.

हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में होगी पटवारी पेपर लीक की जांच

प्रदेश भर में हुई परीक्षा धांधली को लेकर अब हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर परीक्षाओं की जांच की जाएगी. जिसके बाद कुछ युवाओं ने धरना स्थगित कर दिया तो वहीं 20 से 25 युवक और युवतियों का धरना जारी रहा. जिन युवक और युवतियों ने धरना स्थगित किया, उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा आईएसबीटी तक बस की व्यवस्था की गई.

पेपर लीक की सीबीआई जांच नहीं होगी

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया की बेरोजगार संघ की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए राज्य सरकार ने विभिन्न बिंदुओं पर कार्रवाई की है. राज्य सरकार पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले की एसआईटी जांच को हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराएगी. सीबीआई जांच की मांग को उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा अस्वीकार किया जा चुका है. हाईकोर्ट पहले ही यह कह चुका है कि जांच सही हो रही है. इसलिए प्रकरण की सीबीआई जांच नहीं करायी गई.

पटवारी भर्ती का नया प्रश्न पत्र बनाया गया

आंदोलनरत युवाओं की एक मांग पटवारी भर्ती में प्रश्नपत्र बदले जाने की थी. लोक सेवा आयोग पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि 12 फरवरी को होने जा रही पटवारी परीक्षा के प्रश्न पत्र नए सिरे से तैयार किए गए हैं. सख़्त नकल विरोधी अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की जा चुकी है. राज्य लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक को हटा दिया गया है.

उत्तराखंड बेरोजगार संघ का धरना समाप्त

वहीं युवाओं का कहना है कि सरकार ने हमारी कुछ मांगों को पूरा किया है. शनिवार को बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की जमानत होने के बाद प्रदेशभर में हुई परीक्षा धांधली के खिलाफ एक नई रणनीति बनाई जाएगी. प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि फिलहाल हमारी तरफ से धरना स्थगित कर दिया गया है. हालांकि पुलिस और प्रशासन द्वारा धरना खत्म कर दिया गया था. लेकिन उसके बाद भी कुछ युवक युवतियां शहीद स्मारक पर बैठे रहे. मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *