बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि फीस ना जमा करने पर एक मासूम को स्कूल में चार घंटे तक हाथ उठाकर खड़े रहने की सजा दी गयी. जिसके चलते छात्र पैरालाइज हो गया है. फिलहाल छात्र का इलाज चल रहा है. पीड़ित की मां की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. ऐसा ही एक मामला गाजीपुर से भी सामने आया. यहां फीस ना जमा करने पर शिक्षक ने छात्र की पिटाई की. इस दौरान उसकी आंख फूट गई.
क्या है पूरा मामला?
मामला रसड़ा कस्बे में स्थित प्राइवेट स्कूल का है. यहां कक्षा एक में अयाज अख्तर (सात वर्षीय) नाम का छात्र पढ़ता है. छात्र की मां रहीमा खातून का आरोप है कि बेटे की फीस नहीं जमा थी. जिसकी वजह से 27 जनवरी को उसे सजा दी गई. अयास को क्लास रूम में चार घंटे तक दोनों हाथ उठाकर खड़ा रखा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रताड़ना के कारण वह बेहोश होकर गिर गया और पैरालिसिस का शिकार हो गया.
तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अयाज के बड़े पिता जावेद अख्तर ने बताया कि भतीजे का मऊ अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने अयाज को रेफर किया गया है. जल्द उसे लखनऊ या गोरखपुर ले जाना पड़ेगा. परिजनों ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक प्रद्युम्न वर्मा, प्रधानाचार्य सत्येंद्र पाल और टीचर अफसाना के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गाजीपुर में शिक्षक की पिटाई से छात्र की फूटी आंख
ऐसा ही एक मामला गाजीपुर से आया है. जहां एक शिक्षक ने फीस ना जमा करने पर कक्षा 10 के एक छात्र की पिटाई की. इस दौरान छात्र का चश्मा टूटकर आंख में घुस गया. इस घटना का वीडियो वायरल भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, वायरल वीडियो की जानकारी होते ही डीएम आर्यका अखौरी ने मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया है.