पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी मे खूब की नोटों की बारिश, पूरी हो गई मेहमानों की नोट लूटने की ख़्वाहिश ! देखें VIDEO

राज्यों से खबर

नई दिल्ली:  इंडियन शादियों (Indian Wedding) में आपने दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री से लेकर रीति-रिवाजों की कई वीडियो देखी होंगी. अब सोशल मीडिया पर देसी वेडिंग का एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान ही रह जाएंगे. ट्विटर पर @akshayhspatel नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में शादी समारोह में लोग घर से छत से लाखों रुपये के नोट उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. टाइम नाऊ न्यूज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये चौंकाने वाला वीडियो गुजरात के केकरी तहसील के सेवड़ा अगोल गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां एक पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी हो रही थी. इस दौरान लोगों खुशी में नोटों की बौछार कर रहे थे. शादी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर नोटों की बारिश देखकर हैरान हो रहे हैं.

https://twitter.com/akshayhspatel/status/1626841484321501185?s=20

घर की छत से उड़ाए पैसे

टाइम नाऊ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक गांव के पूर्व सरपंच के बेटे और उसके भाई के शादी का समारोह चल रहा था. वीडियो में परिजन बालकनी और छत से 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोट फेंकते देखे जा सकते हैं. वीडियों में नोटों को हवा में उड़ता देखा जा सकता है. वहीं समारोह के दौरान गाने की बीट पर डांस कर रहे लोग मेहमान नोटों को उठाते भी देखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है. हालांकि गुजरात में नोटों और गहनों की बौछार करने की ये घटना कोई पहली नहीं है. कुछ साल पहले ऐसी ही एक घटना का एक और वीडियो गुजरात के वलसाड से सामने आया था, जहां एक चैरिटी कार्यक्रम के दौरान गायकों पर तकरीबन 50 लाख रुपये की बौछार की गई थी.

 

गायकों पर हुई थी नोटों की बौछार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो फेमस लोक गायिका गीता राबर और बृजराजदान गढ़वी पर एक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने 10, 200 और 500 रुपये के नोटों की बौछार कर दी थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *