कांग्रेस AICC लिस्ट पर बीजेपी ने किया कटाक्ष, चौहान बोले – उत्तराखंड मे कांग्रेस के पास नेताओं का आकाल, दूसरे प्रदेशों से आयात कराने पड़ रहे नेता

खबर उत्तराखंड

देहरादून: भाजपा ने कांग्रेस की जारी एआईसीसी की सूची को लेकर वरिष्ठ नेताओं की तल्खी पर तंज कसते हुए कहा कि यही कांग्रेस की हकीकत और  हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की सच्चाई है। उतराखंड से बाहरी लोगों को कोटा व्यवस्था के तहत सदस्य बनाने पर कांग्रेस की पोल खुल गयी है, जिसमे वह दावा करते नही अघाती कि यात्रा मे हुजूम उमड़ रहा है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष ने जिस तल्खी से पार्टी के फैसले पर पार्टी को कटघरे मे खड़ा किया उससे साफ है कि कांग्रेस का सांगठनिक ढांचा ही दिखावा भर है। उन्होंने कहा कि उतराखंड मे कांग्रेस के पास नेताओं का आकाल या कमी है, जिस कारण अब दूसरे प्रदेशों से भी नेता सूची मे आयात कराने पड़ रहे है।:

चौहान ने कहा कि बेशक, यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला हो सकता है, लेकिन अब तक दूसरे दलों या सरकारों के खिलाफ दुष्प्रचार मे जुटी कांग्रेस की कलई भी इससे खुल गयी है। उन्होंने कहा कि इससे यह भी आशंका है कि भारत जोड़ो यात्रा अथवा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा भी कहीं इसी व्यवस्था पर तो नही चल रही है। चौहान ने आशंका जताई कि अक्सर पार्टी कार्यक्रमों से दूरी बनकर चल रहे नेता और कार्यकर्ताओ के बाद भी कांग्रेस यात्रा मे हुजूम उमड़ने की बात करती रहती है जो कि कल्पना मात्र मानी जा सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *