अमृतसर: प्रेम में पड़ी 19 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की इकरा जिवानी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने पकड़ कर पाकिस्तान वापस भेज दिया है। बीएसएफ के जवानों ने इकरा को पाकिस्तानी रेंजर्स के हवाले कर दिया है। इकरा अपने यूपी में रहने वाले प्रेमी से मिलने नेपाल के रास्ते भारत आई थी। जानकारी के अनुसार इकरा पाकिस्तान के हैदराबाद की रहने वाली है। ऑनलाइन लूडो खेलते हुए उसे यूपी के युवक मुलायम सिंह से प्यार हो गया। मुलायम के प्यार में वह इस कदर अंधी हो गई कि नेपाल के रास्ते भारत पहुंच गई। हालाकि उसने वीजा के लिए अप्लाई भी किया था लेकिन उसका वीजा रिजेक्ट हो गया था। इसके बाद उसने नेपाल के रास्ते भारत आने का फैसला किया । प्रेमी से शादी कर उसने अपना नाम भी हिन्दू रवा यादव रख लिया था। पड़ोसियों को उसके नमाज पढ़ने की आदत से शक हो गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने रेड कर इकरा को हिरासत में लिया। उसके घर की तलाशी के दौरान पुलिस को उसका पाकिस्तानी पासपोर्ट भी मिल गया। जिससे उसके असली नाम का खुलासा हो गया।
पूछताछ के दौरान सामने आया कि इकरा 19 सितंबर 2022 को पाकिस्तान से फ्लाइट के माध्यम से नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर पहुंची। मुलायम उसे वहीं लेने के लिए गया और उन दोनों ने वहीं शादी कर ली। एक सप्ताह के करीब दोनों नेपाल में रहे और बाद में सोनाली बार्डर से भारत आ गए। दोनों बंगलुरू के एक लेबर क्वार्टर में रहने लगे। इकरा को पुलिस ने विदेश रजिस्ट्रेशन कार्यालय के हवाले किया। वहीं मुलायम के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। विदेश रजिस्ट्रेशन कार्यालय ने पाक सरकार व एंबेसी से संपर्क किया तो लड़की ने इस दौरान अपने घर पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई। जिस के बाद सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इकरा के पाकिस्तान स्थित परिवार से संपर्क किया गया और बीएसएफ के माध्यम से इकरा को पाक रेंजर्स को सौंप दिया ताकि इकरा को उसे परिजनों के पास भेज दिया जाए।
Source: अमर उजाला