दिल्ली: दूल्हे की पहनी 500 रुपये के नोटों की माला लूटने वाले दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूट की शिकायत 31 जनवरी को थाने में दर्ज कराई थी. पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट में लिखाया था कि स्कूटी सवार दो युवकों ने एक लाख रुपये की नोटों की माला लूट ली. आरोपियों की उम्र 20-25 साल की बताई गई थी. रिपोर्ट दिल्ली के जगतपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी. घटना सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल से लेकर आस-पास के 5-6 किमी में लगे 80 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले थे. इसमें पुलिस को स्कूटी सवार आरोपी गीता कॉलोनी में जाते हुए नजर आए थे.
एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, फिर मिली दूसरे की जानकारी
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस की टीम गीता कॉलोनी के मकान नंबर 2/79 पर पहुंची थी. यहां पुलिस को स्कूटी पर नजर आए दोनों युवकों में एक आरोपी 26 साल का जसमीत मिल गया, जिसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने उसकी लाल और काले रंग की स्कूटी (DL3SFE-0813) को भी बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी जसमीत सिंह फूड डिलीवरी कंपनी डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है. पुलिस ने यह भी बताया कि वह आदतन ड्रग एडिक्ट है. जसमीत से पूछताछ में लूट में उसका साथ देने वाले दूसरे आरोपी की जानकारी ली गई. पुलिस को पता चला कि 22 साल का राजीव महतो उसके साथ वारदात में शामिल था.
बरामद किए 500 रुपये के 20 नोट
इसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राजीव महतो पांचवीं कक्षा तक पढ़ा है. वह भी डिलीवरी बॉय का काम करता है. राजीव भी ड्रग एडिक्ट है और स्नैचिंग के मामलों में पहले भी शामिल रहा है. पुलिस ने जसमीत के पास से 500 रुपये 11 और राजीव के पास से 9 नोट मिले. कुल 10 हजार रुपये के नोट पुलिस ने बरामद किए.
यह था पूरा मामला
जगतपुरी थाने में द्वारकापुरी के रहने वाले अंकित गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई अनु गुप्ता की शादी पटपड़गंज रोड स्थित स्टार प्लेस से थी. जब बारात स्टार प्लेस की ओर जा रही थी, तभी 20-25 साल के युवक ने भाई की पहनी 500 रुपये की एक लाख रुपयों वाली माला छीन ली थी. लूट के बाद वह स्कूटी सवार अपने साथी के साथ भाग निकला था.