गणित के प्रोफेसर की बात पत्नी की समझ मे नहीं आई, पत्नी ने अलग रहने की अर्जी लगाई, पढ़ें पूरा मामला… 

क्राइम राज्यों से खबर

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से जिले अनोखा मामला सामने आया है। इस मामले को सुनकर परिवार परामर्श केन्द्र के अधिकारी भी हैरत में पड़ गए। दरअसल, ताजनगरी आगरा में पुलिस लाइन के परिवार परामर्श केंद्र में मैथ के प्रोफेसर का घरेलू विवाद पहुंचा है। कॉलेज की छात्राओं से फोन पर बात करने से प्रोफेसर के घर का माहौल बिगड़ गया है। पहले दंपती के बीच विवाद हुआ। इसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे। महिला ने प्रोफेसर पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि प्रोफेसर ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया है। इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया है। रविवार को दूसरी तारीख पर भी काउंसलर ने दोनों को केंद्र पर बुलाया और काफी समझाया, लेकिन दोनों ने साथ रहने से इनकार कर दिया। अब आखिरी प्रयास के लिए इन्हें तीसरी तारीख दी गई है।

घर आने के बाद भी पति छात्राओं से फोन पर करते हैं बातें

जानकारी के अनुसार, गणित के प्रोफेसर का विवाह छह साल पहले प्रयागराज में हुआ था। प्रोफेसर की पांच साल की एक बेटी भी है। छह माह पहले पति से विवाद हुआ तो पत्नी मायके चली गई, तब से वह मायके में है। परिवार परामर्श केंद्र में दूसरी तारीख पर दोनों पहुंचे। यहां पत्नी ने कहा कि कॉलेज से घर आने के बाद भी पति छात्राओं से फोन पर मीठी-मीठी बातें किया करते हैं। पूछने पर कहते हैं कि छात्र हैं तो पढ़ाई के संबंध में पूछेंगे ही। कॉलेज की बातें कॉलेज में ही करें। जब देखो फोन पर खुश होकर छात्राओं से बातें करते रहते हैं।

बेवजह शक करती है पत्नी- प्रोफेसर

पत्नी के आरोपों पर पति ने कहा कि मैं एक टीचर हूं। छात्र-छात्राओं को अगर पढ़ने में कोई दिक्कत आती है तो वह फोन पर मुझसे पूछ लेते हैं। इस बात पर पत्नी शक करती रहती है, बिना वजह ही विवाद करती है। काउंसलर अमित गौड़ के अनुसार, दोनों को समझाया गया, लेकिन समझाने पर भी जब दोनों साथ रहने को तैयार नहीं हुए तो तीसरी तारीख दी गई।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *