आप नहीं जानना चाहेंगे ! ट्रेन के कोच को क्यों लगाना पड़ रहा है धक्का ? पढ़िये पूरी खबर…

राज्यों से खबर

बरेली: अभी तक आपने बस और पुलिस जीप में लोगों को धक्का लगाता हुआ देखा होगा. अब ट्रेन में धक्का लगाने का मामला सामने आया है. ऐसा ही एक मामला उतर प्रदेश के बरेली जंक्शन से सामने आया है. जहां प्लेटफार्म नंबर 1 पर रेलवे के इलेक्ट्रीकल विभाग के कर्मचारियों को ट्रेन के कोच को धक्का लगाकर ले जाते देखकर लोग हैरत में पड़ गए. रेलवे की ओर से ओएचई लाइनों की जांच की जा रही थी. यहां काम रेलवे के विशेष यान टावर वैगन के जरिए किया जाता है. लेकिन ओएचई मेंटीनेंस के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाते समय ट्रेन कोच में कोई खराबी आ गई. इसके बाद वह स्टार्ट नही हुआ वहां से कई ट्रेनों को गुजरा जाता है. लिहाजा इलेक्टिकल विभाग के कई कर्मचारियों ने उसमे धक्का लगाकर खिसकाना शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद टावर वैगन को प्लेटफॉर्म नंबर एक से हटाया गया. जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

कोच को धक्का लगाते देख यात्री हुए इकठ्ठा

दरअसल, जैसे ही ट्रेंन को लोगों को धक्का लगाते देखा तो स्टेशन पर खड़े यात्री सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हो गए और वह तमाशबीन बनकर धक्का लगाते हुए कोच को देखते रहे. जहां लोगों में तरह-तरह की प्रक्रिया भी होने लगी.अधिकारी कह रहे हैं कि पूरी ताकत लगाइए। इसी बीच एक कर्मचारी कहता है कि इंजन खराब हो गया है। इसलिए धक्का लगाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक तो एंबुलेंस रोडवेज बस और कार में धक्का लगाने के कई मामले अपनी नजरों से देखे थे. लेकिन ट्रेन के कोच में धक्का लगाने का मामला हमारी नजरों में पहली बार देखने को मिला है.

शख्स ने वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

बता दें कि, इस बीच ट्रेन के कोच में धक्का लगाने का वीडियो किसी शख्स ने अपने मोबाइल से बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी वीडियो को लगा रहे हैं और फेसबुक अकाउंट पर भी वीडियो को अपलोड कर रहे हैं. वीडियो में करीब धक्का लगाकर कोच को 100 मीटर तक आगे ले जाया जाता है. हालांकि, अब लोग सोशल मीडिया में खूब खिंचाई कर रहे हैं.

अफसरों ने वीडियो वायरल होने पर दी सफाई

इस मामले पर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि प्लेटफार्म नंबर एक पर केस नंबर 1 पर जो रेलवे के डिब्बे को धक्का लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वह रेलवे के कर्मचारी टेक्निकल फाल्ट आने के बाद रेलवे के इंजन को धक्का मारकर रेलवे प्लेटफार्म नंबर 1 से 17 लाइन की तरफ ले गए. जहां पर रेलवे की टेक्निकल टीम में पोस्ट रेलवे इंजन का मौका मुआयना किया. उन्होंने कहा कि उस रेलवे इंजन को ठीक किया गया है. उसके बाद रेलवे के इंजन को इज्जतनगर रेलवे रेलवे स्टेशन के पास रेलवे वर्कशॉप में ले जाकर खड़ा करा दिया गया है.

News Source – TV9 Bharatvarsh

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *