क्या एलियन की उड़न तश्तरी है ‘रहस्यमय गेंद’! समंदर किनारे मिला ये गोला देख हैरत में Experts

दुनिया की ख़बर

न्यूज़ डेस्क: चीन और अमेरिका के बाद अब जापान में एलियन को लेकर बहस शुरू हो गई है. इसकी वजह है रहस्‍यमय गेंद जो जो जापान के शिजुओका प्रांत के हमामात्सु शहर में समुद्रतट पर मिली है. डेढ़ मीटर व्‍यास वाली गेंद पर मिट्टी की कई पर्तें चढ़ी हुई हैं. इस गेंद की वजह से बीच को आम लोगों के लिए बं‍द कर दिया गया. यह गेंद यहां तक कैसे पहुंची, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है. जानिए, इस रहस्‍यमय गेंद से जुड़ी खास बातें.

एलियन या कुछ और… इस गेंद की जांच के लिए जापानी सेल्‍फ डिफेंस फोर्स के बम निरोधक दस्‍ते को लगाया गया है. जांच में अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर यह है क्‍या. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोग इसे समुद्री माइन बता रहे हैं. वहीं, कुछ का कहना है कि यह उड़न तश्‍तरी एलियन की मौजूदगी का उदाहरण है. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है, यह एक तरह की उड़न तश्‍तरी हो सकती है. वहीं दूसरे यूजर्स का कहना है, इसकी मौजूदगी की वजह एलियंस हैं.

कैसी है रहस्‍यमय गेंद… जापान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डेढ मीटर व्‍यास वाली यह गेंद मेटल की बनी हुई है. इसके दोनों किनारों पर हुक लगे हुए हैं. समुद्रतट से गुजरने वाले एक शख्‍स को यह गेंद दिखी और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. पहले यह आशंका जताई गई कि यह द्वितीय विश्‍व युद्ध का बम हो सकता है. इसलिए मौके पर बम निरोधक दस्‍ता पहुंचा.

एक्‍सरे जांच हुई… बम की अफवाह उड़ने पर गेंद की एक्‍स-रे जांच की गई. जांच में सामने आया कि यह रहस्‍यमय गेंद अंदर से खोखली है और किसी तरह के धमाके का कोई खतरा नहीं है. इसकी कई तस्‍वीरें जापान की सेल्‍फ डिफेंस फोर्स और कोस्‍ट गार्ड से शेयर की गई हैं. सोशल मीडिया और जापान के लोगों के बीच यह गेंद चर्चा का विषय बनी हुई है.

साजिश तो नहीं… अमेरिका में चीनी बैलून को गिराने के बाद चर्चा यह भी है कि कहीं यह किसी देश की साजिश तो नहीं. हालांकि, इस रहस्‍यमय गेंद की असलियत क्‍या है, जापानी सरकार की तरफ से पुख्‍ता तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी नहीं जारी की गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह उड़न तश्‍तरी एलियन की मौजूदगी का इशारा कर रही है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *