ANM को टप्पेबाज़ ने झांसे मे फांसा, बोले – ‘परिवार पर संकट है, जेवर दे दो, 10 कदम दूर होंगे देवी के दर्शन’

क्राइम राज्यों से खबर

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में महिला सामुदायिक केंद्र में महिला एएनएम (ANM) के साथ टप्पेबाजी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां महिला के परिवार पर विपत्ति आने का भय दिखाकर बदमाश उनसे सारे जेवर, मोबाइल फोन और नगदी लेकर फरार हो गए. पुलिस (Police) ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. टप्पेबाजी की ये घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है. जिसके बाद पुलिस अब आरोपियों की तलाशी में जुट गई है. दरअसल, पूरनपुर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर महिला समुदायिक केंद्र में एएनएम के पद पर तैनात महिला कुशम टप्पेबाजी की शिकार हो गईं. खबर के मुताबिक चार बाइक सवार लोग आए, इनमें से एक युवक उनके पास आया और कहा कि तुम्हारा पति और तुम्हारी मां बीमार हो जाएंगी, तुम्हारे परिवार पर विपत्ति आने वाली है अपने सारे जेवर और मोबाइल दे दो. इसके बाद उन्होंने अपना सारा सामान उस युवक को दे दिया, जिसके बाद वो फरार हो गए.

महिला को दिखाया विपत्ति आने का डर

पीड़ित महिला ने बताया कि इस युवक ने जब उनके परिवार पर विपत्ति आने की बात कही तो वो डर गईं और उन्होंने अपने जेवर और मोबाइल फोन उसे दे दिया. आरोपी ने कहा कि दस कदम आगे चलो वहां तुम्हें देवी के दर्शन होंगे और फिर सब ठीक हो जाएगा. दस कदम चलने के बाद जब महिला ने पीछे मुड़कर देखा तो दो बाइक पर चार युवक उनके जेवर और मोबाइल लूटकर भाग गए. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता परिवार को संकट से मुक्ति दिलाने और भगवान के दर्शन के नाम पर अपना सब कुछ गंवा बैठी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तस्वीर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि महिला को गुमराह करके उसका मोबाइल और जेवर छीन लिया गया है. महिला की शिकायत पर इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है.

एसपी पीलीभीत अतुल शर्मा ने कहा कि ये पूरनपुर थाना की घटना है. जिसमें महिला को 2 से 3 अज्ञात बदमाशों ने बहला फुसला कर उसके पति की बीमारियों का डर दिखाकर उसके जेवरात और मोबाइल लेकर चंपत हो गए. पीड़ित महिला की दी गई सूचना के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. मौके से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *