न्यूज़ डेस्क: तुर्की में इस महीने की शुरुआत में आए विनाशकारी भूकंप के 21 दिनों के बाद अदियामन शहर में एक इमारत के मलबे में एक घोड़ा जीवित पाया गया. तानसु येगेन नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर एक क्लिप शेयर की है, जिसमें स्वयंसेवकों की एक टीम इस घोड़े का मलबे से निकालती दिख रही है. उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अद्भुत, अद्भुत, अद्भुत… अदियामन में भूकंप के 21 दिन बाद एक इमारत के मलबे में जीवित मिले घोड़े को टीम ने बचाया.’
Amazing amazing amazing
In Adiyaman, a horse found alive in the rubble of a building 21 days after the earthquake was rescued by the teams👏👏👏#earthquake #horse #turkey #adiyaman pic.twitter.com/XSFAQjbKYX
— Tansu Yegen (@TansuYegen) February 27, 2023
बता दें कि तुर्की में 6 फरवरी को आए शक्तिशाली भूकंपों के बाद आदियामन को बड़ा नुकसान हुआ था. यह भूकंप इतना जोरदार था कि इसके आफ्टरशॉक अब तक महसूस किए जा रहे हैं. यहां देश के दक्षिणी हिस्से में सोमवार को भी 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसे आफ्टरशॉक ही माना जा रहा है.
इस ताज़ा भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पहले ही जर्जर हो चुकीं कुछ इमारतें जमींदोज हो गईं. देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी के प्रमुख यूनुस सेजर ने कहा कि सोमवार का भूकंप मालत्या प्रांत के येसिलर्ट शहर में केंद्रित था. इस भूकंप से 69 लोग घायल हो गए, जबकि दो दर्जन से ज्यादा इमारतें गिर गईं. बता दें कि भूकंप से अब तक तुर्की और सीरिया में अब 48,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 6 जनवरी के शक्तिशाली भूकंप के बाद से क्षेत्र में करीब 10,000 झटके आ चुके हैं.