चलना पड़ा दहकते अंगारों पर, था पंचायत का फरमान, बड़े भाई ने छोटे पर लगाया था अमानत मे खयानत का इल्ज़ाम, पढ़ें पूरा मामला, और देखें अग्नि परीक्षा की VIDEO

क्राइम राज्यों से खबर

तेलंगाना: तेलंगाना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति को धधकती आग में इसलिए उतरना पड़ा ताकि वह खुद पर लगे इल्जाम को झूठा साबित कर सके. दरअसल व्यक्ति पर आरोप भी बहुत संगीन लगाए गए थे. उस पर आरोप था कि उसके और उसके भाई की पत्नी के बीच नाजायज संबंध हैं. बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर यह इल्जाम भी लगाया और इस मामले के गांव की पंचायत भी ले जाया गया. पंचायत ने व्यक्ति से अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अग्निपरीक्षा देने का फैसला सुनाया. जानकारी के मुताबिक मामला तेलंगाना के बंजारुपल्ली गांव का है. यहां पर भाई के आरोप लगाने के बाद इस केस को पंचायत के पास ले जाया गया था. यहां पर पंचायत ने आरोपी युवक को पहले यह अग्निपरीक्षा देने को कहा. इसके साथ ही आग में रखी हुई गर्म रॉड को भी उठाने का आदेश दिया गया. युवक ने सबके सामने अपनी बेगुनाही को साबित करने के लिए यह अग्निपरीक्षा भी दे दी.

इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में युवक सुलगते अंगारों के पहले इर्द गिर्द परिक्रमा करते हुए दिखाई दे रहा है. इसके बाद वह आग में उतरते हुए दिखाई दे रहा है. युवक ने इसके बाद शोलों के बीच रखी गर्म होकर लाल हो चुकी रॉड को भी अपने हाथों से उठाया और आग के बाहर फेंक दिया.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. कुछ ट्विटर यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए कहा है कि ‘क्या तेलंगाना में भी अपनी कोई खाप पंचायत है?’ इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक पंचायत ने युवक की अग्निपरीक्षा के बाद भी उसे दोषी माना. पंचायत ने बाद में युवक को मजबूर किया कि वह अपनी ‘गलती’ माने. इसके बाद युवक की पत्नी ने पुलिस में मामले की शिकायत की है. फिलहाल मामले में और जानकारी आना बाकी है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *