उमा संस्था ने महिलाओं को “उमा शक्ति सम्मान” से नवाजा, पत्रकारिता के क्षेत्र मे प्रियम और हिना की हुई ताजपोशी…

खबर उत्तराखंड

देहरादून: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में उमा संस्था द्वारा देहरादून मे उमा शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न क्षेत्र मे काम करने वाली महिलाओं और महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं मेयर सुनील उनियाल गामा भी उमा शक्ति के सम्मान समारोह में शामिल हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा की विहीन्न क्षेत्रो मे काम करने वाली महिलाओं को आज उमा संस्था ने सम्मान से नवाजा है आज महिलाएं फिल्म जगत से लेकर पत्रकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य, व सभी क्षेत्रों मे आगे बढ़कर अपनी पहचान बना रहीं हैं और हिंदुस्तान की नारी अपना लोहा मनवा रही है आज हिंदुस्तान को अपनी महिला शक्ति पर गर्व है जिस समय परिवार पर संकट आता है जहां पुरुष उस संकट का सामना नहीं कर पाता वहां उस संकट का सामना महिला करती है और यही कारण है की आज हिंदुस्तान महिला शक्ति की वजह से नित नए आयाम छू रहा है आज किसी भी क्षेत्र में हम देखें तो महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। वहीं संस्था की उमा संस्था की अध्यक्षा साधना शर्मा ने कहा की ये तमाम महिलाओं के लिए गौरव की बात है की हर वर्ग मे महिला आगे बढ़ रही हैं और पिछले कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को उमा संस्था “उमा शक्ति सम्मान” से नवाज़ रही है ये संस्था के लिए भी गर्व की बात है।

पत्रकारिता के क्षेत्र मे इन्हे मिला सम्मान

आपको बता दें की पत्रकारिता के क्षेत्र मे उमा संस्था ने दूरदर्शन मे कार्यरयत एंकर/न्यूज़ रीडर प्रियम शंकर झा और नेटवर्क 18 मे कार्यरत हिना आज़मी को उमा शक्ति सम्मान से नवाजा। वही दूरदर्शन मे कार्यरत युवा पत्रकार प्रियम शंकर झा का कहना है की वो दूरदर्शन में 2017 से न्यूज़ रीडर की भूमिका निभा रही है और आज वह यह सम्मान पाकर बहुत गर्व महसूस कर रही है उन्होंने बताया कि इस सम्मान को पाकर आज उनका आत्मविश्वास और भी ज्यादा बढ़ गया है जिससे उन्हें और ज्यादा काम करने की प्रेरणा मिलती है वहीं उन्होने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र आसान नहीं है लेकिन यदि अगर हम किसी चीज को ठान ले तो वह मुश्किल भी नहीं है। वहीं हीना आज़मी ने मीडिया से मुखतिब होते हुए बताया की उन्हें ये सम्मान मिलना गौरव की बात है हीना का कहना है की वो उमा संस्था का आभार व्यक्त करती हैं जिसने विभिन्न क्षेत्रों मे काम करने वाली महिलाओं का मान बढ़ाया और उन्हे सम्मान दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *